Kaun Banega Crorepati 16: टेलीविजन नंबर वन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन शुरू हो चुका है और इसके 8 एपिसोड भी आ चुके हैं। इस सीजन को अब तक पहला करोड़पति नहीं मिल पाया है, लेकिन एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट जरूर मिल गई है। राजस्थान की नरेशी मीणा शो से 50 लाख रुपये लेकर निकलीं, क्योंकि वो 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं।

भले ही उन्होंने 1 करोड़ नहीं जीते, लेकिन उन्होंने सभी को धन्यवाद जरूर कहा। दरअसल नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, बावजूद इसके वो शो में आईं और बेहतरीन खेलीं। जब उन्होंने 50 लाख की धनराशि जीती तो उन्होंने कहा कि शो में आने का उनका मकसद पूरा हो गया है, वहां आकर उन्हें जो हिम्मत मिली है वो बेहद जरूरी थी।

क्या था एक करोड़ का सवाल?

अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ के लिए जो सवाल नरेशी से पूछा था वो था- लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं? इसके लिए उन्हें ऑप्शन दिए गए- A- लॉटी डॉड, B- ग्लैडिस साउथ वेल, C- मे सेटन और D- किट्टी गॉडफ्री।

नरेशी को सही जवाब समझ नहीं आ रहा था और वो ऑप्शन B- ग्लैडिस साउथवेल और D- कृट्टी ग्रॉडफ्री के बीच कन्फ्यूज हो गईं। उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी तो उन्होंने शो क्विट करने का फैसला लिया। क्विट करने के बाद जब होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि उनके मुताबिक सही उत्तर क्या था तब उन्होंने ऑप्शन A चुना, लेकिन इसका सही जवाब ऑप्शन B था।

जीती हुए रकम से क्या करेंगी नरेशी?

नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और शो में उन्होंने बताया कि जीती हुई रकम को वो अपने इलाज में लगाएंगी। उन्होंने कहा कि वो इन पैसों से अपनी प्रोटॉन थेरेपी करवाएंगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी उनसे इलाज का खर्च उठाने का वादा किया है।

बिग बी ने शो में नरेशी से कहा, “नरेशी जी, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं आपकी प्रोटोन थेरेपी के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी इलाज सुचारू रूप से चलता रहे।”