TV Adda: ‘बिग बॉस 17’ में अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली ईशा मालवीय का एक बार फिर ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो समर्थ जुरेल ने ईशा संग अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया है। लेकिन दोनों अलग हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। इस खबर से फैंस काफी दुखी हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स की मानें तो समर्थ के मैनेजर ने कहा है, “हां, समर्थ और ईशा का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि समर्थ इसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं।” वहीं दूसरी तरफ टाइम्स नाउ के मुताबिक समर्थ ने उनसे बात की और बताया कि उनका और ईशा का ब्रेकअप हो गया है। उन्होंने कहा,”एक महीने पहले ही हमने ब्रेकअप कर लिया था। अनफॉलो तो अभी किया है।”
ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को आखिरी बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में देखा गया था। इससे पहले वैलेंटाइन डे पर समर्थ ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें लिखा था लोग अपने लोगों के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं। हालांकि समर्थ ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन यूजर्स ने कयास लगाया था कि ये पोस्ट ईशा के लिए ही है। उस वक्त भी दोनों के ब्रेकअप की खबरें उड़ने लगी थीं।
ईशा मालवीय और समर्थ अपने रिश्ते को लेकर बिग बॉस के घर में खूब चर्चा में रहे थे। समर्थ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे और शो में पहले से ही ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार थे। दोनों एक बार फिर नजदीक आ रहे थे कि मेकर्स ने समर्थ की एंट्री करवा दी। इसके बाद शो में खूब मसाला देखने को मिला था। ईशा ने पहले समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से ही इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में वह मान गई थीं। इसके बाद दोनों खुल्लम खुल्ला खूब रोमांस भी किया करते थे और अभिषेक को इससे काफी फर्क पड़ता था।
शो के अंत तक अभिषेक ईशा को भूल आगे बढ़ चुके थे। शो में उनका और को-कंटेस्टेंट खानजादी का फ्लर्ट देखने को मिलता था और अब साथ में दोनों म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो सामने आया है और इसमें अभिषेक उनके साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।