TV Adda: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इस समय ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से जंग लड़ रही हैं। ऐसे में हिना ने जब से यह बात अपने फैंस को बताई है, तभी से हर कोई उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है।

वहीं, टीवी और बड़े पर्दे के कई सेलेब्स इस दौरान हिना का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए हैं। अब हिना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को बर्थडे विश किया है। साथ ही यह भी बताया है कि इस कठिन समय में कैसे एक्ट्रेस ने हिना का उत्साह बढ़ाया।

महिमा ने किया मेरा मार्गदर्शन

एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज 13 सितंबर को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें कि महिमा खुद भी ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से जंग लड़ चुकी हैं। ऐसे में उन्हें जब हिना के बारे में पता चला तो एक्ट्रेस ने अस्पताल में जाकर ‘अक्षरा’ से मुलाकात भी की थी। अब उसी मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा कि यह तस्वीर मेरे पहले कीमो के दिन की है।

इस महिला फरिश्ते ने मुझे अस्पताल में अचानक चौंका दिया। वह मेरे साथ रही, मेरा मार्गदर्शन किया, मुझे प्रेरित किया और मेरे जीवन के इस सबसे कठिन दौर में मेरे सामने मेरा मार्ग रोशन किया। वह एक हीरो हैं। वह एक सुपर ह्यूमन बीइंग हैं।

एक्ट्रेस ने बढ़ाया हिना का हौसला

वहीं, हिना ने आगे लिखा कि वह यह सुनिश्चित करने में लग गई कि मेरी जर्नी उनके मुकाबले आसान हो। उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया और हर कदम पर मुझे दिलासा दिया। उनकी कठिनाइयां मेरे जीवन में सबक बन गईं। उनका प्यार और दयालुता मेरा मानदंड बन गई और उनका साहस मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया।

हम दोस्त बन गए और अपने पर्सनल अनुभव शेयर किए, लेकिन उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं अकेली हूं। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मुझे एहसास हो और मुझे विश्वास हो कि मैं भी ऐसा करूंगी। (इंशाअल्लाह) तुम हमेशा ऐसी दिव्य, सुंदर आत्मा रहो डिअर महिमा। जन्मदिन मुबारक हो लव।

बता दें कि इसे पहले जब हिना ने अपने कैंसर की बात बताई थी उस समय भी महिमा ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए टीवी एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया था।