TV Adda: एक्ट्रेस हिना खान ने इसी साल जून में यह खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में भी हैं। हालांकि, इन सब के बावजूद भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस को देती रहती हैं।

अब हाल ही में हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और अपनी फोटो शेयर करते हुए एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस का यह पोस्ट देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

स्माइल के साथ हिना ने दिया पोज

हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह हुडी पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने सिर पर एक कपड़ा भी बंधा हुआ है और स्माइल के साथ फोटो में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हर चीज दुखती है, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए, हैना।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि इतनी सारी समस्याएं, दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी नहीं खा सकते, लेकिन यहां नेगेटिव होने का कोई कारण नहीं है। मैंने मुस्कुराना और खुद को प्रोत्साहित करना चुना। मैं खुद से कहती हूं कि यह सब खत्म हो जाएगा और हम इससे उबर जाएंगे (इंशा अल्लाह) एक बार में एक मुस्कान।

फैंस ने की एक्ट्रेस के लिए दुआ

उनके इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा कि इतने दर्द में होने के बावजूद आपने अपनी सकारात्मकता और ताकत से दूसरों को प्रेरित करना चुना। आपके जैसा कोई नहीं है। आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। वहीं, हिना के एक फैन ने भी लिखा कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगी।

हिना को हुई म्यूकोसाइटिस की समस्या

बता दें कि इससे पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी थी कि उनको म्यूकोसाइटिस की समस्या हो गई है, जिसकी वजह से वह कुछ भी ठीक से नहीं खा पा रही हैं। बता दें कि म्यूकोसाइटिस कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली एक समस्या है, जिससे मुंह के अंदर सूजन, छाले हो जाते हैं।