TV Adda: हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। पहले उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है, इसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी का अपडेट दिया और फिर अपने बाल काट दिए थे। अब हिना ने पूरा सिर मुंडवा लिया है और वह इसका असर अपने काम पर नहीं पड़ने दे रही हैं। वह काफी स्ट्रॉन्गली कैंसर से लड़ रही हैं, लेकिन उन्हें टैरो कार्ड रीडर ने एक सुझाव दिया है और कहा है इस वक्त उन्हें काम छोड़ देना चाहिए।

टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि सक्सेना ने टैली खजाना से बात करते हुए हिना के लिए काफी कुछ बताया। सबसे बड़ा सवाल जो फैंस के मन में भी है उसका जवाब उन्होंने दिया है। गीतांजलि ने कहा है कि हिना बिल्कुल ठीक हो जाएंगी, लेकिन इसमें कम से कम एक साल का समय लगेगा। बस इसके लिए हिना को खुद का पूरा ध्यान रखना होगा।

आने वाले तीन महीने हैं कठिन

गीतांजलि ने बताया कि हिना को इस वक्त सिर्फ और सिर्फ अपना ध्यान रखने की जरूरत है, वह इस बीमारी को बिल्कुल भी हल्के में न लें और काम को छोड़ बस अपने इलाज पर फोकस करें। उनके मुताबिक हिना के लिए आने वाले तीन महीने काफी मुश्किल हैं, जिसका सामना उन्हें हिम्मत से करना होगा। वह ठीक हो जाएंगी, लेकिन समय लगेगा।

विदेश में कराएं इलाज

गीतांजलि ने हिना के कार्ड पढ़ते हुए बताया है कि हिना को अपने इलाज के लिए विदेश जाना चाहिए और बेस्ट डॉक्टर से अपनी इस बीमारी का ट्रीटमेंट लेना चाहिए। इससे उनके जल्द ठीक होने की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि हिना को कैंसर कैसे हुआ।

किस वजह से हुआ कैंसर?

गीतांजलि ने हिना के प्रेमी और शादी को लेकर कार्ड उठाया। जिसे देखकर उन्होंने कहा कि 7 से 8 महीने पहले हिना को अपनी लव लाइफ में बड़ा झटका लगा है, जिसके कारण उनका कैंसर बाहर आया है। उनके प्रेमी के साथ उनका रिश्ता अच्छा है लेकिन कुछ ऐसा हुआ है जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जैसे ही हिना ठीक होंगी वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर सकती हैं।