हिना खान इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, लेकिन उनके चेहरे की मुस्काम कम नहीं हो रही है। वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इस कठिन समय में वह हिम्मत से काम ले रही हैं। कुछ समय पहले हिना खान ने अपने बालों को शॉर्ट करवा लिया था और अब उन्होंने पूरे बाल मुंडवा लिए हैं। जी हां! हाल ही में सामने आए वीडियो में हिना कैप लगाए नजर आ रही हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं।
हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्किन केयर की बात कर रही हैं। वह अपने चेहरे पर हुए पिगमेंटेशन के बारे में बता रही हैं और उसको ठीक कैसे रखे इसके बारे मे बोल रही हैं। हिना ने टी-शर्ट और पजामा पहना है और जिस चीज पर फैंस ने ध्यान दिया वो है उनके सिर पर लगी कैप, जिसमें थोड़ा बहुत देखा जा सकता है कि हिना के सिर पर बाल नहीं हैं। इसका मतलब ये है कि कीमोथेरेपी के बाद हिना ने अपने बाल मुंडवा लिए हैं।
हिना ने पहली कीमोथेरेपी के जानकारी फैंस को दी थी और बताया था कि इसके बाद वह काम पर भी गई थीं। उन्होंने शूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके गले पर कीमोथेरेपी का निशान नजर आ रहा है और मेकअप के वक्त उसे छिपाने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में हिना का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उनके सिर पर लॉन्ग हेयर का विग लगा हुआ था।
हिना के फैंस कर रहे दुआ
हिना खान के चाहने वालों की कमी नहीं है। इंडस्ट्री में उनके दोस्त और फैंस इस वक्त उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर भी लोगों ने उन्हें स्ट्रॉन्ग गर्ल बताया है और कहा है कि वह ऊपरवाले से ये ही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी प्यारी हिना खान जल्दी से ठीक हो जाएं।