TV Adda: कलर्स टीवी पर शुरू हुआ सीरियल ‘सुमन इंदौरी’ ने बहुत कम समय में अपनी फैन फॉलोइंग बना ली है। सीरियल में अशनूर कौर सुमन इंदौरी का टाइटल रोल निभा रही हैं, जबकि अनीता हसनंदानी उनकी जेठानी देविका मित्तल के रोल में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अनीता हसनंदानी से उनकी को-एक्टर अशनूर कौर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दिल खोलकर अशनूर की तारीफ की।

अनीता हसनंदानी ने कहा, ”रियली हैट्स ऑफ टू हर इतनी जल्दी शुरू करने के लिए, मुश्किल होता है, मुझे उस पर बहुत गर्व है। बहुत ही हार्ड वर्किंग लड़की है, बहुत ही फोकस लड़की है, जब भी सेट पर आती है डायलॉग उसे याद रहते हैं। उसकी जो एक चाह है जो पैशन है एक्टिंग को लेकर, मैं उसकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं और एप्रिशिएट करती हूं।”

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो तीर्थ सुमन से शादी करके उसे घर ले आता है, जिससे हर कोई चौंक जाता है। मगर देविका नई बहू का स्वागत करती है। हालांकि वो सुमन की इंसल्ट भी करती है। यहां देखिए शो की एक झलक: