रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर रहीं सना मकबूल (Sana Makbul) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। टीवी से लेकर साउथ तक में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली सना अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में उनके कथित बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने शादी की खबरों पर मुहर लगाई थी और कहा था कि शादी होगी जल्दी होगी और सभी को बुलाया जाएगा। ऐसे में अब सना ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों को नकार दिया है।
कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत के शादी वाले बयान के बाद फैंस को सना मकबूल की शादी का बेसब्री से इंतजार था। उनके चहेते उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखना चाहते थे। ऐसे में अब एक्ट्रेस की सफाई के बाद उनका दिल टूट गया और सारे अरमान पानी में मिल गए। एक्ट्रेस ने शादी की खबरों को लेकर शॉकिंग रिएक्शन दिया है और फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।
दरअसल, सना मकबूल ने बीते दिन ही सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में अपनी शादी और बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी को लेकर बात की। इस दौरान उनसे शादी और कथित बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने उन्हें पहचानने से ही नकार दिया है। श्रीकांत बुरेड्डी के नाम पर सना ने कहा कि वो कौन हैं? एक्ट्रेस ने आगे कहा कि श्रीकांत और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अब सना का ये जवाब सुनकर होस्ट भी चौंक गए।
शादी को लेकर क्या बोलीं सना मकबूल?
इसके साथ ही इसी इंटरव्यू में सना मकबूल से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया था कि ‘शादी होने वाली है ना आपकी?’ इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘किन की, उनके साथ?’ शादी के नाम पर एक्ट्रेस ने श्रीकांत को सिर्फ अपना बेस्ट बडी ही बताया है। उनका कहना है कि श्रीकांत उनकी लाइफ में हमेशा से एक सपोर्ट सिस्टम बनकर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान श्रीकांत संग शादी की बात को स्वीकार नहीं किया है। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि अब एक उम्र हो गई है तो शादी तो कर ही लेना चाहिए और वो जल्द हो जाएगी। उनका कहना है कि जब ये होगी तो सभी को पता चल जाएगा। ऐसे में अब सना ने ये तो नहीं बताया कि वो कब किससे शादी करने वाली हैं लेकिन ये जरूर साफ हो गया कि श्रीकांत उनके होने वाले दूल्हे नहीं हैं।
