TV Adda, Bigg Boss 8 Fame Actress Renee Dhyani: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ से मशहूर हुईं एक्टेस रेनी ध्यानी इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में रेनी ने शादी की, शादी की खुशी सभी से शेयर करने के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस को एंग्जायटी हो गई और अगले दिन ही हर जगह से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दीं। लोगों को लगा कि क्या वो इस शादी से खुश नहीं हैं, मगर फिर एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट करके रियल वजह बताई।
रेनी की वेडिंग पोस्ट हो गई थी वायरल
दरअसल 5 जुलाई को एक्ट्रेस रेनी ध्यानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि उन्होंने एक अरेंज मैरिज सेटअप में शादी की है। रेनी ने वेडिंग पिक्स शेयर करते हुए लिखा, ‘अरेंज मैरिज लव मैरिज में बदल गई जब उनके बीच की दूरी एक छोटी सी मुस्कान से बदल गई।’ रेनी इन तस्वीरों में पति के साथ बेहद प्यारी लग रही थीं। रेनी ने वीडियो भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘जब आपको एहसास होता है कि कुछ ही दिनों में, आप अपने पति से हर बात के लिए चिटचैट करते दिखाई देने वाले हैं।’ जैसे ही रेनी ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किए, पोस्ट वायरल हो गई। उसके बाद उन्हें शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। रेनी इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने शादी की तस्वीरें ही डिलीट कर दीं।
रेनी ने बताई पोस्ट डिलीट करने की असल वजह
उसके बाद रेनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसकी असल वजह बताई है। रेनी ने लिखा है, ”असुविधा के लिए खेद है, आप सभी की विशेज के लिए थैंक्यू। लेकिन सही समय पर सही तरह से गुड न्यूज शयेर की जाएगी। इंस्टाग्राम यार तुम ही रुक जाते। इतने सारे मैसेजेस और कॉल्स देखकर मुझे एंग्जायटी हो गई।”