TV Adda: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब आखिरकार इसका पहला प्रोमो सामने आ गया है। कलर्स ने शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें बिग बॉस की आंख के साथ बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही है। सलमान खान कह रहे हैं, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर। अब होगा टाइम का तांडव।”

कलर्स ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है, “होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं? देखिए बिग बॉस 18 जल्द ही, कलर्स और जियो सिनेमा पर। शो का प्रोमो भले ही सामने आ गया हो, लेकिन इसके प्रीमियर की तारीक का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है। मेकर्स ने दर्शकों के बीच अब भी इसे लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है। मगर प्रोमो से ये पता लग गया है कि इस बार का सीजन और बड़े ट्विस्ट के साथ आने वाला है।

सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही ‘बिग बॉस 18’ के लिए फोटोशूट करवाया था, जिससे फैंस काफी खुश थे। क्योंकि सलमान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर नहीं आए थे, ऐसे में फैंस बेसब्री से उनका Bigg Boss 18 में वापस आने का इंतजार कर रहे थे। अब प्रोमो में भाईजान की आवाज सुनकर फैंस काफी खुश हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

कलर्स टीवी के प्रोमो शेयर करने के बाद फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाईजान वापस आ गए हैं, अब मजा आएगा।” एक यूजर ने लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं।” अन्य ने लिखा, “शो कब शुरू होगा, मैं इंतजार कर रहा हूं।”

ये सितारे हो सकते हैं शामिल

‘बिग बॉस 18’ में जाने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में धीरज धूपर, एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, नुसरत जहां, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, सोमी अली, शोएब इब्राहिम, राज कुंद्रा, डॉली चायवाला और करण पटेल समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।