Bigg Boss 18 Promo: टीवी का कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 का आगाज होने वाला है। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आए दिन शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई ना कोई अपडेट्स सामने आते रहते हैं। ऐसे में अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। सलमान खान का शो जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। इसके प्रीमियर की डेट सामने आ चुकी है। शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें सलमान खान फुल एनर्जी में नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो से साफ हो रहा है कि सलमान खान टाइम के तांडव के साथ अलग ही अंदाज में शो को होस्ट करने वाले हैं। प्रोमो में एक्टर का अलग और जबरदस्त स्वैग देखने के लिए मिल रहा है। बैकग्राउंड में उनका वॉयस ओवर चल रहा है और टाइम ट्रैवल और विज्ञान का जिक्र किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही सस्पेंस से भरा कैप्शन भी लिखा गया कि इस बार घर में भूचाल आने वाला हैं। क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव होगा।

कब और कहां देख सकते हैं?

बहरहाल, अब अगर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर की बात की जाए तो अब इसमें ज्यादा समय नहीं बचा है। प्रोमो में इसके प्रीमियर की डेट का ऐलान कर दिया गया है। ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन 6 अक्टूबर से ऑनएयर किया जाएगा। इसे रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसका ऐलान होते ही फैंस शो के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स का शो में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शो में कौन-कौन आएगा?

इसके अलावा ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो ‘बिग बॉस तक’ की एक्स (ट्विटर) पोस्ट की मानें तो इसमें 11 नाम कंफर्म हो चुके हैं। इसमें निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं। वहीं, 6 नाम ऐसे बताए जा रहे हैं, जिनसे बातचीत अभी भी जारी है। ‘बिग बॉस तक’ की मानें तो इसमें शहजादा धामी, जान खान, करन वीर मेहरा, ऋत्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। वहीं, एक नाम वो है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने शो को करने से मना कर दिया है। वो कोई और नहीं बल्कि ईशा कोपिकर हैं।