YRKKH Written Updates: टीवी का लोकप्रिय सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले कुछ दिनों तक एक्टर्स के बदले जाने को लेकर चर्चा में रहा है। इसमें समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित का ट्रैक इस वक्त लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि दादीसा रूही के साथ अरमान की शादी करवाने के लिए मान जाती है और आने वाले एपिसोड में दादीसा परिवार को इस बात के बारे में बताएगी।

दादीसा बताएगी कि अरमान और रूही की शादी जल्द होने वाली है और सबसे पहले उनकी सगाई होगी, जो कुछ ही दिन में होने वाली है। इस बीच दिखाएंगे कि रूही के टच से अरमान अनकंफर्टेबल हो जाएगा। इसके साथ ही शो में जो बड़ा ट्विस्ट आने वाला है वो है अभीरा और अरमान की मुलाकात।

अपकमिंग एपिसोड में दिखाएंगे कि अभीरा को उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है। अब उसके पास खर्च के लिए कुछ ही पैसे बचे हैं और उनमें से वो मकान मालिक को किराया दे देती है। इसके बाद उसके पास पूरा महीना चलाने के लिए केवल 2000 रुपये बचते हैं। दूसरी तरफ रूही सुवर्णा की शादी की सालगिरह पर ग्रैंड सेलिब्रेशन करने के लिए मनीष से परमिशन मांगती हैष पहले वो मना करता है, लेकिन बाद में मान जाता है। मनीष उससे वादा लेता है कि इस पार्टी में वो किसी से भी अपनी और अरमान की शादी के बारे में बात नहीं करेगी।

रूही दादीसा को इस एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का न्योता देती है और मनीष की तरफ से माफी मांगती है। दादीसा इसपर कोई रिएक्शन नहीं देती है और रूही इस बात से दुखी हो जाती है। वह अरमान को बताती है कि कुछ भी सही नहीं हो रहा है। अरमान उससे वादा करता है कि वो सब ठीक कर देगा। ये सुनकर रूही अरमान को गले लगाती है, लेकिन अरमान अनकंफर्टेबल हो जाता है और वहां से चला जाता है।  

इसके बाद जो आने वाला है इससे फैंस काफी खुश होंगे। उधर अभीरा परेशान है और सड़क पर वॉक के लिए निकलती है। अरमान भी घर से चले जाता है और दोनों एक दूसरे के आमने-सामने होने वाले हैं।