‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन चल रहा है और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर बार की तरह इस बार भी सेट पर कंटेस्टेंट और ऑडियंस के साथ दिलचस्प बातें करते दिख रहे हैं। बीते एपिसोड में उनके सामने हॉट सीट पर ओडिशा की श्रावणी बैठी थीं, जो जल्दी ही शादी करने वाली हैं। अमिताभ बच्चन ने उनसे कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनकर वो शरमा गईं।

श्रावणी ने बताया कि 29 नवंबर को उनकी शादी है और इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें सुपर संदूक को अच्छे से खेलने के बाद सोने का सिक्का भी दिया। इसके बाद श्रावणी ने कहा कि अगर अमिताभ उन्हें कल्याणजी ज्वेलर से गोल्ड पर डिस्काउंट दिला पाएं तो अच्छा रहेगा। इसपर अमिताभ ने कहा कि वो ऐसा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने ऑडियंस से पूछा तो उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग करके डिस्काउंट मिल जाएगा।

बिग बी को दिया शादी का कार्ड

कंटेस्टेंट श्रावणी ने अमिताभ बच्चन को अपनी शादी में बुलाया। श्रावणी ने अपनी शादी का पहला कार्ड अमिताभ बच्चन को दिया। अमिताभ ने उन्हें शादी के लिए बधाई दी और आशीर्वाद दिया। अमिताभ ने उनसे पूछा कि वो लव मैरिज कर रही हैं या अरेंज। इस पर श्रावणी ने कहा कि वो अपनी मां के कहने पर शादी कर रहे हैं।

अमिताभ ने किया हनीमून का जिक्र

शादी की बात के बाद अमिताभ बच्चन ने श्रावणी से पूछा कि वो हनीमून के लिए कहां जा रही हैं। ये बात सुनकर श्रावणी शरमा गईं और उन्होंने कहा कि इसके बारे में अब तक कुछ सोचा नहीं है।