फेमस यूट्यूबर और एक्टर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने बीते दिनों ही शादी की। इसमें उनकी वाइफ का नाम आयशा बताया गया। उन्होंने पूरे फंक्शन में अपना चेहरा ढककर रखा था। पैपराजी ने भी चेहरा रिवील करने को कहा था तो भी अदनान ने उनका फेस रिवील नहीं किया था। उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। इसी बीच अदनान की बहन इफत ने भाई पर मारपीट से लेकर कई आरोप लगाए थे। ऐसे में अब उन्होंने भाई-भाभी के रिश्ते को लेकर खुलासे तो किए ही साथ ही आयशा का असली नाम बताने के साथ ही फेस भी रिवील कर दिया है। चलिए बताते हैं सबकुछ…

पिछले दिनों अदनान शेख की बहन इफत ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे और भाई पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसी बीच अब उन्होंने कुछ और भी खुलासे किए हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर अदनान की वाइफ आयशा शेख की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे लेकर बताया है कि इफत ने उनका फेस रिवील किया है। इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ ही पोस्ट में ये भी जिक्र किया गया है कि इफत ने आयशा की असली पहचान रिवील की है। पोस्ट के अनुसार, इफत ने दावा किया है कि आयशा से पहले अदनान की वाइफ का नाम रिद्धि जाधव था।

बहन का ये भी कहना है कि अदनान से शादी करने के लिए रिद्धि ने इस्लाम को कबूल कर लिया, जिसके बाद वो रिद्धि से आयशा बन गईं।

शादी से पहले लिव में रहते थे अदनान शेख

इसके साथ ही फिल्मीमंत्रा मीडिया को दिए इंटरव्यू में अदनान शेख की बहन इफत ने भाई और भाभी को लेकर दावा किया है कि वो शादी से पहले लिव इन रहते थे और वो करीब 1 साल तक साथ रहे हैं। इफत ने अदनान की वाइफ आयशा को लेकर कहा कि अदनान डर गए थे कि अगर उनकी वाइफ का चेहरा खुला रहा तो कोई भी पहचान लेगा कि आयशा को 2 साल पहले उनके घरवालों ने अपने घर से निकाल दिया था।

वहीं, द ग्लैम की इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अदनान ने आयशा संग पहले ही गुपचुप शादी कर ली थी। उन्होंने नवंबर 2023 में शादी कर ली थी, जिसके बाद दोनों दुबई गए थे। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है। इसकी पुष्टि जनसत्ता नहीं करता है। अदनान या आयशा की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी नहीं किया गया है।