टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी जावेद आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद का फैशन और ड्रेसिंग सेंस हमेशा यूनिक होता है जो लोगों का ध्यान खींचता है।
वह कब कौन सी ड्रेस पहनकर नजर आ जाएंगी कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। कई बर उर्फी जावेद इतने अजीबोगरीब आउटफिट पहनती हैं कि वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। केवल इतना ही नहीं कुछ आउटफिट्स को लेकर तो उर्फी जावेद का जमकर मजाक भी बनता है।
लेकिन उन्हें इन सब से फर्क नहीं पड़ता और अपने कपड़ों के साथ नए-नए एक्सपेंरीमेंट करती रहती हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऐसी चीज से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जिसके बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। दरअसल, उर्फी जावेद ने इस बार जूतों से अपनी ड्रेस बना ली है। जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
उर्फी जावेद ने जूते से बनाई ड्रेस
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद एक डिब्बे से जूते निकालती हैं। लेकिन साइज ठीक नहीं होने पर परेशान होती हैं लेकिन उन्हें तुरंत आइडिया आता है और जूतों से ड्रेस बना लेती हैं। उर्फी जावेद जूतों से बनी ड्रेस पहनकर कैमरे के साथ चलती नजर आती हैं और इस दौरान वहां नजर आ रही बिल्ली डर जाती है। उर्फी जावेद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘कोई जूते से ना मारे उर्फी को।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के वीडियो पर हमेशा की तरह लोग तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अल्लाह तुम्हे नर्क में जूतों से मारेगा। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ नहीं छोड़ा इस लड़की ने सब कुछ पहन लिया। एक यूजर ने लिखा है, ‘टमाटर से ड्रेस बनाकर पहनो।’
एकता कपूर की फिल्म में नजर आएंगी उर्फी
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ के मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए उर्फी से कॉन्टेक्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के क्लोज सोर्स ने बताया है कि “उर्फी से ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है क्योंकि वह फिल्म में लीड रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। उर्फी इस फिल्म को अपने बॉलीवुड डेब्यू के तौर पर ले सकती हैं।”