बिग बॉस के शो में नज़र आ चुकी टीवी एक्ट्रेस सोनी सिंह पिछले कुछ महीनों से परेशान हैं। सोशल मीडिया पर एक शख़्स उन्हें सेक्शुअली हैरेस्ड करने के साथ-साथ पब्लिकली ब्लैकमेल भी कर रहा है। इंस्टाग्राम पर मार्टिन के नाम से मौजूद ये शख़्स सोनी सिंह की तस्वीरो ंपर भद्दे कमेंट्स भेजता है और जब सोनी ने इस शख़्स को ब्लॉक किया तो वो कई फेक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर सोनी को हैरेस करने लगा।
सोनी ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि इस शख़्स ने शुरुआत में फेसबुक पर कनेक्ट होने की कोशिश की। पहले पहल तो वो मुझसे विनम्र तरीके से बात करता था तो मैंने भी फैन समझ उससे ऑनलाइन बात कर ली लेकिन धीरे-धीरे वह हद पार करने लगा और उसकी बातें वल्गर होने लगी। वो मुझे अपने घटिया कमेंट्स से सेक्शुअली हैरेस़्ड करने लगा। उसने मुझसे कहा कि वो मुझे किस करना चाहता हूं। ये देखकर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया क्योंकि मैं अपने आसपास किसी तरह की नेगेटिविटी नहीं चाहती थी।
इसके बाद भी उसने मेरा पीछा नहीं छोड़ा और फर्जी अकाउंट बनाकर मुझे फिर परेशान करने लगा इसके साथ ही वह कई अश्लील मैसेज भी भेजने लगा। साथ ही मुझ पर आरोप लगाने लगा कि मैंने उसके साथ रंगभेद किया है। मेरी चिंता तब और बढ़ गई जब वो मेरे दोस्तों की टाइमलाइन पर भी ब्लैकमेलिंग भरे मेसेज करने लगा। जब भी मेरे दोस्त मेरे साथ कोई तस्वीर डालते तो वो लिखता कि वो मेरे बारे में कोई खुलासा कर देगा।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि वो किस बारे में बात कर रहा है और क्यों खुलासे की बात कर रहा है। मुझे डर है कि ये शख़्स अपने पागलपन में मेरी प्रोफाइल भी हैक कर सकता है। मैंने इस शख़्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है और मैं साइबर क्राइम में इस सरफिरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराउंगी। गौरतलब है कि सोनी ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘झांसी की रानी’, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं।