टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता साल्‍वे मां बनने जा रही है और जल्द ही उनकी डिलीवरी होने वाली है। श्‍वेता ने साल 2012 में अपने बॉयफ्रैंड हरमीत सेठी से शादी की थी और यह उनका पहला बच्‍चा होगा। श्‍वेता अपनी प्रेगनेंसी को काफी एंजॉय कर रही है ओर इस दौरान वह लगातार छुट्टियों पर रहीं। उन्‍होंने बेबी बंप की कई तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। अब उन्‍होंने अपने अजन्‍मे बच्‍चे के नाम खत लिखा है। उन्‍होंने यह खत पायजामा पीपल पर लिखे ब्‍लॉग के तहत लिखा है। इसमें उन्‍होंने लिखा है:

डियर बेबी,
अब सब कुछ तुम पर है। तुम्‍हारी ममा तैयार है जितनी वह हो सकती है। मैं तुमसे वादा करती हूं: चाहे जो हो मैं हमेशा तुम्‍हारे साथ रहूंगी, हमेशा की तरह। पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से मेरी हर सांस और जो कुछ भी मैंने खाया है उसका हर हिस्‍सा तुम्‍हारे लिए है। मैं तुम्‍हारी देखभाल करती रहूंगी। मैं तुम्‍हारी पहली किलकारी सुनने को, तुम्‍हारी नर्म त्‍वचा को स्‍पर्श करने को, तुम्‍हारी खुशबू सूंघने को बेताब हूं। तुमने मुझे स्‍ट्रेच मार्क, नींद न आने और ढीले होते स्‍तनों की शिकायत करते सुना होगा, उसके लिए सॉरी। मैं तुमसे वादा करती हूं कि डिलीवरी की झुर्रियों को मैं शान से रखूंगी।

इसका मतलब है मैंने तुम्‍हारे शरीर को पाला है और यही महत्‍व रखता है। मैं पूरी रात तुम्‍हारे साथ जागती रहूंगी(साथ ही कोशिश करूंगी कि पापा भी ऐसा ही करें)। मैं तुमसे बहुत प्‍यार करती हूं। तुमने मुझे पूर्ण बनाया है।

पति के साथ शेयर की गई फोटो को चर्चा मिली तो प्रेग्‍नेंट श्‍वेता साल्‍वे ने फोटोशूट कर दिखाया बेबी बंप

Shveta Salve, Instagram, Hermit Sethi, Picture, photoshoot, hot tv actress, indian tv actress, baby bumb, pregnan shveta salve
मशहूर टीवी एक्ट्रस श्वेता साल्वे ने एक फोटो शूट कराया है।