सोशल मीडिया ने सेलेब्स और कॉमन लोगों के बीच के कम्युनिकेशन गैप को भर दिया है। बॉलीवुड जगत या फिर टीवी जगत से जुड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं, ताकि फैन्स को इस बात की जानकारी होती रहे कि वह आजकल कर क्या रहे हैं। लेकिन कई मौकों पर सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं। इस बार ट्रोर्ल्स ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को निशाना बनाया है। श्रद्धा ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकनी तस्वीरों को शेयर किया है। श्रद्धा की पोस्ट पर ट्रोर्ल्स भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

पिंक कलर की बिकनी में नजर आ रही श्रद्धा ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, सम सुपर कैजुअल, पूल के किनारे इस शूट को करवा कर मैं खुश हूं। श्रद्धा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, तुम अपने रोने वाले सीरियल में मर क्यों नहीं जाती? एक अन्य यूजर लिखता है, तुम जैसी लड़कियों की वजह से ही सीधी-साधी लड़कियां बदनाम हैं। वहीं एक इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा, आगे से इस तरह तस्वीरें अपलोड मत करना। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, गंदा, बकवास, फालतू, बेकार। श्रद्धा की पोस्ट को अबतक 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, इसके साथ ही कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं, लेकिन ज्यादातर कमेंट्स निगेटिव ही किए गए हैं।

श्रद्धा कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘कुंडली भाग्य’ में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा श्रद्धा ने बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम किया है। ‘निशब्द’ और ‘पाठशाला’। श्रद्धा टीवी शोज के अलावा कई टेलीविजन कमर्शियल में भी नजर आ चुकी हैं। टेलीविजन के अलावा श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कई मौके पर जैसे शूटिंग के समय या फिर हॉलीडे पर फन करने की तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।