‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा का बीते 17 सितंबर को जन्मदिन था। एक्ट्रेस के दोस्तों ने निया का जन्मदिन धूमधाम से उन्हें सरप्राइज देकर मनाया। लेकिन बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते ही निया ट्रोल हो गईं। निया के बर्थडे केक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। निया को खूब ट्रोल किया गया और उनके केक को अश्लील कहा गया। निया शर्मा पर अभद्र कमेंट भी किए गए। निया ने तब इस पर कोई सफाई नहीं दी थी। लेकिन अब निया ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि इन सब चीजों को वह गंभीरता से नहीं देखती हैं।

एक्ट्रेस ने आईएएनएस को बताया- ‘मैं सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को सीरियसली नहीं लेती हूं। सोशल मीडिया मैं इसलिए यूज करती हूं, ताकि थोड़ा फन कर सकूं और स्ट्रेस दूर कर सकूं। ये मेरे लिए सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का जरिया है। मैं इसे फन वे में इस्तेमाल करती हूं। लोगों के साथ बहस करना मैं पसंद नहीं करती और न ही फालतू बातों की तरफ ध्यान देती हूं।’

बता दें, वीडियो में निया केक कट करती दिख रही हैं औऱ उनके दोस्त उनके आसपास खड़े हो कर मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं। इस वीडियो को देख कर कई लोग इसे अश्लील और वल्गर बताने लगे। इससे पहले भी कई सेलेब्स इस तरह के केक के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने को लेकर ट्रोल हुए हैं। पहले करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा की पार्टी में भी ऐसा ही केक कट किया गया था, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब लताड़ लगाई थी।