कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो ‘नागिन-2’ से पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर शेयर की गईं फोटोज के कारण चर्चा में हैं। मौनी ने फोटोज शेयर कर बताया है कि उनकी जिंदगी की रोशनी कौन है? मौनी की लाइफ में सबसे ज्यादा अहमियत रखने वाला कोई और नहीं खुद उनका छोटा भाई है। भाई मुखर रॉय के जन्मदिन के मौके पर मौनी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर बधाई दी। मौनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”मेरी जिंदगी की रोशनी और मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट रखने वाले मुखर रॉय जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरे और मां की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। आई लव यू।”
टीवी अदाकारा मौनी रॉय के द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में व्हाइट कलर की ड्रेस में मौनी अपने भाई के साथ गॉर्डन में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में मौनी का भाई मुखर और उनकी मां नजर आ रहे हैं। मौनी के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को एक दिन ही में दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। मौनी ‘पति पत्नी और वो’, ‘नागिन’, ‘सास भी कभी बहू थी’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही बॉलीवुड जगत में कदम रखने जा रही हैं। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड से मौनी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। नागिन के पहली और दूसरी सीरीज सफल रह चुकी है, हालांकि मौनी ‘नागिन-3’ में नजर नहीं आएंगी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मौनी ने कहा, ”यह फैसला लेना मेरे लिए बेहद कठिन था, क्योंकि नागिन शो मेरे दिल के काफी करीब है। मैं इस शो के बारे में सबकुछ मिस करुंगी।” जब मौनी से बॉलीवुड जगत के बारे में सवाल किया गया तो मौनी ने कहा, ”मैं हमेशा से अच्छी फिल्म करना चाहती थी, और इस तरह के अवसर आपको बार-बार नहीं मिलते हैं।” जब मौनी से सवाल से किया गया कि क्या वह टीवी जगत छोड़ रही हैं, तो मौनी ने कहा, ”नहीं, बिल्कुल भी नहीं, मैं टीवी जगत नहीं छोड़ रही।”