टीवी सीरियल ‘झनक’ और ‘परिणीति’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) को लेकर बीते दिनों की खबर सामने आई थी कि वो सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं और उन्होंने इसकी वजह से काम से भी ब्रेक लिया था। ताकि वो आराम कर सकें और अपना अच्छे से ट्रीटमेंट करवा सकें। ऐसे में अब उनको लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उनकी मौत के कुछ घंटे पहले ही उनकी बहन का निधन हुआ था। ऐसे में अब डॉली के निधन की खबर ने परिवार को बुरी तरह से तोड़ दिया है।

डॉली सोही के निधन से पहले खबर आई थी कि उनकी बहन अमनदीप सोही का बीती रात को निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाईं। इसके साथ ही वो सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। बहन की मौत के कुछ घंटे बाद एक्ट्रेस ने भी दम तोड़ दिया। डॉली सोही अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी मौत की खबर की पुष्टि परिवार की ओर से की गई है। वहीं, उनकी बहन अमनदीप को लेकर खबरों में बताया जा रहा है कि उनकी मौत पीलिया की वजह से हुई है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

परिवार ने की डॉली के निधन की पुष्टि

इसके साथ ही डॉली सोही के निधन की खबर की जानकारी परिवार की ओर से दी गई। ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के परिवार ने कहा कि उनकी प्यारी डॉली का सुबह-सुबह ही निधन हो गया। वो इससे सदमे में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा। बता दें कि एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन और टीवी अभिनेत्री अमनदीप सोही का निधन हो गया है। इसके कुछ देर बाद ही डॉली की मौत की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है।

डॉली को छोड़ना पड़ा था शो

गौरतलब है कि डॉली सोही को शो ‘झनक’ छोड़ना पड़ा था। हाल ही में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। ऐसे में स्वास्थ संबंधी समस्या की वजह से एक्ट्रेस को शो ‘झनक’ छोड़ना पड़ा था। वहीं, कैंसर की वजह से कीमोथेरेपी भी चल रही थी तो शूटिंग संभव नहीं थी।

डॉली की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने लगभग 2 दशक तक टीवी इंडस्ट्री में काम किया। उन्होंने कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी एमिली है।