टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने स्कूल टाइम में एनसीसी कैडेट थीं। इस बात की जानकारी खुद दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। दिव्यांका ने अपने पुराने वक्त को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एनसीसी कैटेड की ड्रेस में कुछ फोटोज़ शेयर किये हैं। पुराने दिनों की फोटोज के साथ दिव्यांका ने एक बड़ा मैसेज भी लिखा है। फोटोज के साथ दिव्यांका ने लिखा, ‘असमान तपती धूप में रह कर अपनी मांसपेशियों को दिखाना वे हमारे लिए सुंदरता और उपलब्धियां हुआ करती थीं।’

इसके अलावा अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने मैसेज में लिखा कि वो एनसीसी के वक्त क्या सीखा करती थीं। उन्होंने लिखा, ‘एनसीसी में हम तब तक जूते चमकाया करते थे जब तक उसमें हमारे चेहरे ना दिखने लग जाएं। मेडल्स जीत कर लाना हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी हुआ करती थी। हम अपनी कालोनी में इतने ज़ोर से शोर मचाया करते थे कि सभी लोग हमें सुनलें। वो सब ऐसे काम थे जिनका हिस्सा होकर मैंने गर्व महसूस किया।’

दिव्यांका ने आगे एनसीसी के दिनों की अपनी दिनचर्या का भी जिक्र किया है। दिव्यांका ने बताया कि तब वे पतली चटाई पर सोती थीं। रोज सुबह की पीटी और चिलचिलाती धूप में ड्रिल अभ्यास हुआ करता। तेज हवाओं और बारिश में हमारे टेंटों को एक साथ पकड़ते और पानी वाली सब्जी, किसी नक्शे माफिक बनी रोटिया के लिए लाइन में लगना पड़ता। और फिर शाम की चाय। क्योंकि आप जानते थे कि जीवित रहना अधिक महत्वपूर्ण है।

दिव्यांका ने आगे लिखा, कुछ लोग इसे बेहद असुविधाजनक स्थिति कहेंगे, कुछ माता-पिता अपने बच्चों को इस तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों का अनुभव करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये स्थितियां किसी व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं। एक बार यह सब हो गया तो आप दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि यह चरण मेरे बारे में नहीं था बल्कि यह हमारे एक पलटन, विंग के बारे में था। ये यादें हमें खुश करती हैं।