बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। मुकेश खन्ना ‘द कपिल शर्मा शो’ की आलोचना और अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के टाइटल का पुरजोर विरोध कर चुके हैं। इसके बाद मुकेश खन्ना ने ‘मी-टू’ को लेकर महिलाओं पर एक विवादित बयान दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में एक्टर मुकेश खन्ना कह रहे हैं, ‘मर्द अलग होता है, औरत अलग होती है।  मर्द की रचना अलग होती है और औरत की रचना अलग होती है। औरत का काम है घर संभालना, माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं। यह मी-टू की प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है, जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया है। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।’

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुकेश खन्ना की खूब आलोचना की थी। अब छोटे पर्दे की जानी-पहचानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने भी मुकेश खन्ना पर निशाना साधा है। मुकेश खन्ना के बयान पर ट्वीट करते हुए दिव्यांका ने लिखा है,’ यह बयान कितने पुराने ख्याल वाला और कितना पीछे ले जाने वाला है। जब सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है। महिलाओं से यह द्वेष अतीत की किसी पुरानी घटना का नतीजा हो सकता है। संदेह का लाभ देने का एक यही विचार मेरे मन में है। मुकेश जी, उचित सम्मान के साथ मैं आपके इस बयान की निंदा करती हूं।’

सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद मुकेश खन्ना ने इस बयान को लेकर सफाई भी दी थी। मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था,’मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेटमेंट को बहुत गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है। जितनी इज्ज़त मैं नारियों की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा। इसलिए मैंने ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैं बोला हूं।’

मुकेश खन्ना कुछ दिन पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ की आलोचना भी कर चुके हैं। उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को फूहड़ता और अश्लीलता से भरपूर बताया था जिसके बाद उनमें और गजेंद्र चौहान में जुबानी जंग छिड़ गई थी।