Saath Nibhana Saathiya 2: ‘साथ निभाना साथिया 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर देखकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। इस बार शो में देवोलीना भट्टाचार्जी गोपी बहू के किरदार में नजर आएंगी। टीजर की शुरुआत देवोलीना भट्टाचार्जी की एन्ट्री से होती है। देवोलिना कहती हैं, ‘शायद रसोड़े में गहना ने कुकर फिर से चढ़ा दिया होगा। ये गहना भी न कभी मुझे एकदम सरप्राइज कर देती है तो कभी एकदम शॉक।’
इस टीजर को देखकर फैंस काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। राशि चौधरी ने लिखा, ‘रसोड़े में कौन है इस बात का पता लगता है इस सीजन में चल ही जाएगा। वैसे रसोड़े में कोई भी हो लेकिन इस बार मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि कम से कम खाली कुकर बिल्कुल भी मत चढ़ाना। कुकर में कुछ डाल जरूर लेना।’ अदिति ने लिखा, ‘यह गहना कौन है? मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि इन लोगों को भी यह पता नहीं होगा कि गहना कौन है। बस इन्हें रसोड़े में कुकर को गैस पर चढ़ाना था।’
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रसोड़े में कौन था इस सवाल का जवाब देने के लिए मेकर्स ने पूरा शो बना डाला।’ बता दें कि 30 सेंकड के इस टीजर को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसके बाद हर कोई यह सवाल पूछ रहा था कि रसोड़े में कौन था।
वायरल हो रहे इस वीडियो में कोकिलाबेन गोपी बहू से कहती हैं, ‘कल मेरी साड़ी पर जूस गिरा था। और मैं दोबारा नहाने गई थी। तुम चने कूकर में चढ़ाकर मेरे पास आई थीं, तब रसोड़े में कौन था? वहां कौन था? मैं थी? तुम थी? कौन था? कौन था? कौन था?’ इस पर गोपी बहू (जिया मानेक) डरते हुए कहती हैं- राशि बेन।’ इस पर कोकिलाबेन कहती हैं, ‘राशि..कूकर में से चने निकाल दिए और खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया।’
इससे पहले ‘रसोड़े में कौन था’ डायलॉग को लेकर यशराज मुखाटे नाम के सिंगर-म्यूज़िशन ने रैप सॉन्ग बनाया था। यशराज मुखाटे ने अपने वॉइस ओवर के साथ कोकिलाबेन, गोपी और राशि के डायलॉग को एक साथ मिक्स किया था। यशराज मुखाटे का यह रैप सॉन्ग तेजी से वायरल हो गया था।