टीवी एक्ट्रेस और मॉडल रूही सिंह के खिलाफ पुलिस अधिकारियों संग दुर्व्यवहार करने के आरोप में और नशे में ड्राइविंग करने पर दो अलग-अलग मामलों में सोमवार (31 मार्च, 2019) सुबह केस दर्ज किया गया। मामले मे मुंबई की खार पुलिस ने एक्ट्रेस के दोस्त राहुल सिंह और स्वप्निल सिंह को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक रूही सिंह रात दो बजे पार्टी खत्म होने के बाद अपने दोस्तों राहुल और स्वप्निल के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान जब तीनों लिंकिंग रोड के खार स्ट्रेच पर थे, तब उनमें एक ने फूड आउटलेट का वॉशरूम यूज करने की मंशा जाहिर की। हालांकि फूड आउटलेट उस दिन के लिए बंद हो चुका था इसलिए मालिक ने उन्हें वहां से जाने के लिेए कहा दिया। मगर तीनों काफी देर तक वहीं खड़े रहे औऱ फूड आउटलेड का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। आउटलेट के कर्मचारियों को भद्दी गालियां दी गईं। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई।
डीएनए में छपी के खबर के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले को निपटाने की कोशिश की। इसपर तीनों ने पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। घटना के बाद तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। खबर के मुताबिक राहुल और स्वप्निल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और महिला होने के चलते रूही को पुलिस ने उस वक्त घर जाने दिया। चूंकि दिन छिपने के महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
घटना के करीब एक घंटे बाद जब रूही घर की तरफ लौट रही थीं तब वाहन की अधिक स्पीड होने के कारण उनकी गाड़ी पांच गाड़ियों से टकरा गई। इस दौरान सांताक्रूज पुलिस घटना स्थल पहुंची और वह शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी या नहीं, यह जांचने के लिए उनका मेडिकल सैंपल लिया। इस मामले में भी उनके खिलाफ अलग से केस दर्ज किया या और घर जाने की अनुमति दे दी गई। मामले में एसीपी (वेस्ट रीजन) मनोज कुमार शर्मा ने बताया, ‘हमें उनकी ब्लड रिपोर्ट्स और मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें पुष्टि हुई है कि घटना के समय वो नशे में धुत थीं।’