स्टार प्लस के टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब शो के एक्टर जतिन सूरी को पुलिस थाने ले गई। टेलीचक्कर में छपी खबर के मुताबिक, जतिन ‘अनुपमा’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी कथित गर्लफ्रेंड अचानक सेट पर पहुंच गईं। उन्होंने सबके सामने जतिन पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए, जिससे मामला और बढ़ गया।
बात बढ़ने पर महिला ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई।
जतिन ने पहले इन आरोपों को फर्जी बताया और बाद में इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फवाद-माहिरा पर लगा आजीवन बैन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत का अपमान करने पर भड़का AICWA, कहा- ‘शर्मनाक’
पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है।
जतिन सूरी, सीरियल ‘अनुपमा’ में राजा का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले वो ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘सौभाग्यवती भव:’ जैसे शोज़ में नजर आ चुके हैं। टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में डायमंड सिंह के किरदार से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। जतिन ने ‘दो चुटकी सिंदूर’ शो में निगेटिव रोल भी निभाया है।
जतिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन हज़ार फॉलोअर्स हैं।