‘काला टीका’ फेम एक्टर भूपेंद्र सिंह को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने एक परिवार के चार लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक 22 साल के लड़के की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर भूपेंद्र और मृतक व उसके परिवार के बीच विवाद शुरू हुआ था। जिसमें भूपेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी और एक युवक की मौत हो गई। उसके माता पिता और भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के चाचा ने भूपेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बिजनोर के बढ़ापुर में एक गांव है, जहां भूपेंद्र का फार्म हाउस है। रविवार की दोपहर एक्टर वहां थे, तभी पेड़ की कटाई को लेकर विवाद में ये हादसा हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र के साथ-साथ उनके एक नौकर को भी गिरफ्तार किया है। लेकिन अब भी दो आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह समेत चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह टीवी के मशहूर चेहरों में से एक हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक जय महाभारत से की थी। उन्होंने ‘एक हसीना थी’, ‘तेरे शहर में’, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ समेत कई टीवी सीरियल में काम किया है। हाल ही में वह टीवी सीरियल ‘काला टीका’ में नजर आ रहे थे। भूपेंद्र टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह ‘ब्लफमास्टर’, ‘युवराज’, ‘सोच एल’ जैसी तमाम फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।