टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ हाल ही में जुड़े मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ दूसरी शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन मुंबई में परिवार और करीबी लोगों के बीच 25 फरवरी को सात फेरे लेंगे। हालांकि उनकी होने वाली पत्नी के बारे में खास जानकारी पता नहीं चल पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी बहन की दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सचिन का परिवार और लड़की का परिवार इस शादी को प्राइवेट रखना चाहता है। ये एक अरेंज मैरिज है और परिवार चाहता है सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसलिए प्राइवेसी मेंटेन की जा रही है। हालांकि इस शादी की खबर को लेकर सचिन या उनके परिवार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सचिन की होने वाली पत्नी इवेंट ऑर्गेनाइजर हैं। सचिन अपने परिवार के कहने पर ये शादी कर रहे हैं।

बता दें कि सचिन श्रॉफ टीवी एक्ट्रेस और ‘कुमकुम’ फेम जूही परमार के एक्स हसबेंड हैं। दोनों ने साल 2009 में एक-दूसरे से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है, जो अपनी मां के साथ रहती है। शादी के कई सालों बाद दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया। जूही सिंगल मदर हैं और अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।

सचिन और जूही ने सालों पहले ‘पति पत्नी और वो’ शो भी किया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती थी। रिश्ता टूटने को लेकर दोनों में से किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी और अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए।

गौरतलब है कि सचिन श्रॉफ इस वक्त अपने करियर की बुलंदियों पर हैं। वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले वह बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में भी अहम किरदार में नजर आए थे।