IVF टेक्नोलॉजी की मदद से कुंवारे बाप बने तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर में लक्ष्य अपने दादा जीतेंद्र के साथ दिख रहे हैं। फैमिली में नए मेहमान की एंट्री से पूरा परिवार बेहद खुश है। दादा-दादी बनने पर जीतेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने कहा, ‘लक्ष्य के दादा-दादी बनने से ज्यादा खुशी की बात हमारे लिए कोई और नहीं हो सकती। हम तुषार के फैसले से खुश हैं। तुषार एक अच्छे बेटे हैं। हमे पूरा भरोसा है कि वो लक्ष्य के लिए एक अच्छे पिता साबित होंगे।’
सिंगल पेरेंट बनने का फैसला लेकर IVF टेक्नोलॉजी की मदद लेने वाले तुषार कपूर बॉलीवुड के पहले सेलिब्रिटी हैं। इनसे पहले आमिर खान और शाहरुख खान भी इस टेक्नोलॉजी की मदद ले चुके हैं। लेकिन दोनों ही शादीशुदा हैं। आमिर के बेटे आजाद 5 साल के हो चुके हैं और शाहरुख के क्यूट अबराम 3 साल के हैं। दोनों ही अकसर बी-टाउन पार्टीज और इवेंट्स में दिख जाते हैं। अबराम ने तो अभी से अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। शाहरुख और गौरी जब भी अबराम की कोई तस्वीर ट्वीट करते हैं तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ऐसे ही आगे बढ़ते रहे तो अगले किंग खान हो सकते हैं अबराम।