Sheezan Khan Bail: तुनिशा शर्मा की मौत मामले में आरोप शीजान खान की बेल की सुनवाई 11 जनवरी को दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। तुनिशा शर्मा के परिवार के वकील ने शीजान खान (Sheezan Khan) के परिवार पर नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि शीजान की बहने और मां तुनिशा को गलत दवायें देते थे। तुनिशा के वकील ने शीजान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
शीजान खान न केवल टीवी शो ‘अली बाबा’ में एक दूसरे के साथ काम करते थे, बल्कि दोनों रिलेशन में भी थे। हालांकि कुछ दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था। तुनिशा की मां ने शीजान पर उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और धोखा देने का आरोप लगाया। जिसके बाद से वह पुलिस हिरासत में हैं। जमानत की सुनवाई के दौरान तुनिशा की मां के वकील ने शीजान के परिवार को लेकर कई दावे किए।
वकील तरुण शर्मा ने कहा कि शीजान का परिवार तुनिशा को गलत दवायें दे रहा था। जो जयपुर में किसी के कहने पर दी जा रही थी। वकील ने कहा कि तुनिशा डिप्रेस नहीं थी, बल्कि शीजान का परिवार उसे उसके अपनों से दूर कर रहा था।
वकील ने यह भी कहा कि शीजान और उसका परिवार झूठ बोलकर मृतक और परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चल रहे मामले में शीजान की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वह हिरासत में टालमटोल कर रहे हैं और डिलीट की गई अपनी व्हाट्सएप चैट के बारे में कुछ खुलकर नहीं बता रहे हैं।
शीजान के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हुई तुनिशा: तरुण शर्मा
वकील तरुण शर्मा ने कहा कि शीजान ने तुनिशा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। जब वह दोनों रिलेशनशिप में थे, शीजान ने तुनिशा से कई झूठ बोले थे। उनके ब्रेकअप के बाद तुनिशा बुरी तरह टूट गई थीं और इसी वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। सारी फोटो तुनिशा के इंस्टाग्राम पर हैं। लेकिन शीजान के इंस्टाग्राम पर कुछ नहीं है। इसका मतलब शीजान उससे प्यार ही नहीं करते थे।
तुनिशा ने किसे किया था आखिरी कॉल?
तुनिशा को लेकर कहा जा रहा है कि उनके फोन से आखिरी कॉल अली नाम के लड़के को की गई थी, जिसे वह टिंडर के जरिए मिली थीं। तुनिशा की मां के वकील का कहना है कि उन्होंने आखिरी कॉल अपनी मां वनिता शर्मा को की थी। वकील का कहना है कि शीजान का परिवार तुनिशा के डिप्रेशन को बीच में लाकर सबको भटकाने की कोशिश कर रहा है। जबकि वह डिप्रेशन में नहीं थीं।