Tunisha Sharma Death Case: महाराष्ट्र की वसई कोर्ट ने शुक्रवार को शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है। शीजान को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड तुनिशा शर्मा के डेथ केस में गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट का कहना है- ”शीजान और तुनिशा का रिश्ता 15 दिसंबर को टूटा, वो पैनिक अटैक में मरी है। शीजान आखिरी शख्स था जिससे तुनिशा मरने से पहले मिली थी। दोनों के अलग होने के बाद तुनिशा परेशान और डिप्रेस्ड थी।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक तुनिशा आखिरी बार शीजान के कमरे के बाहर नजर आई थी। कोर्ट ने कहा- ”अगर शीजान को इस वक्त बेल पर छोड़ दिया जाता है तो यह केस को आगे ले जाने में परेशानी पैदा कर सकता है।”

शीजान के ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं तुनिशा

शीजान खान कथित तौर पर तुनिशा शर्मा को डेट कर रहे थे, जो टीवी सीरियल के सेट पर 24 दिसंबर को फांसी पर लटकी मिली थीं। खबरों के मुताबिक शीजान के साथ ब्रेकअप की वजह से तुनिशा डिप्रेशन में थी।

एक्ट्रेस के निधन के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ही सितारे अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में नजर आए थे।