Actress Tunisha Sharma Death Case Updates in Hindi: मशहूर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के निधन से उनके फैंस और टेलीविजन इंडस्ट्री के लोग हैरान रह गए हैं। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तुनिशा के को-एक्टर शीजान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शीजान मुस्लिम हैं और तुनिशा हिंदू इसलिए एक्ट्रेस के फैंस इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं।
लव जिहाद के एंगल से जांच कर रही है पुलिस
वालिव पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वो लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें, लव जिहाद का मतलब होता है जब कोई शख्स दूसरे धर्म की लड़की से इसलिए प्यार का नाटक करे जिससे वो उस लड़की से शादी करके उसका धर्म बदलवा सके। बता दें, महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने तुनिशा की मौत को लव जिहाद का मामला बताया है। उनका कहना है कि वो इसके खिलाफ सख्त कानून लाना चाहते हैं।
वहीं एसीपी चंद्रकांत जाधव ने तुनिशा मौत मामले में कहा है कि इस केस में ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं पुलिस ने यह भी कहा है कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी वाली खबर गलत थी। पुलिस से शीजान ने कहा था कि श्रद्धा-आफताब केस के बाद वो डर गए थे और उम्र और धर्म का हवाला देकर ब्रेकअप कर लिया।
एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर लगाए हैं गंभीर आरोप
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि शीजान ने उनकी बेटी को चीट किया था। उसके दूसरी लड़कियों के साथ संबंध थे। तुनिशा की मां ने कहा है कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए वो छूटना नहीं चाहिए।
तुनिशा के मामा को पुलिस ने किया समन
तुनिशा शर्मा के मामा पवन शर्मा को पुलिस ने समन भेजकर उनसे पूछताछ की, उनका कहना है कि तुनिशा के अलावा दूसरी लड़कियों से भी शीजान का संपर्क था, इसी वजह से तुनिशा तनाव और डिप्रेशन में थी।
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की SIT जांच की मांग
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार, एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की जांच के लिए SIT का गठन करे। एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल ने कहा, “हम सरकार से मांग करते हैं कि तुनिशा शर्मा खुदकुशी मामले में एसआईटी का गठन किया जाए और जांच सही तरीके से की जाए। आज मैं उस सेट पर गया जहां तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या की थी। मैंने पाया कि लोग डरे हुए थे।”
कब होगा तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार
तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर, मंगलवार को मीरा रोड इलाके में किया जाएगा।
क्या है मामला?
तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर खुदकुशी कर ली थी, तुनिशा महज अभी 20 साल की थी।