Tunisha Sharma suicide Case: टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली। जिसके बाद उनके को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को अरेस्ट कर लिया गया, और पुलिस कस्टडी में उनसे पूछताछ जारी है। इस बीच तुनिशा की मां ने शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि शीजान उनकी बेटी को उर्दू पढ़ने, इस्लाम कबूल करने और हिजाब पहनने का दबाव बनाता था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि शीजान का दूसरी लड़कियों से संबंध था। अब इस मामले में शीजान खान का पक्ष सामने आया है। शीजान के वकील ने तुनिशा के परिवार द्वारा लगाए आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वो दोषी नहीं साबित होगा।

शीजान खान के वकील ने सभी आरोपों को किया खारिज

शीजान खान के वकील ने कहा है कि दिवंगत एक्ट्रेस तुनिशा के परिवार ने जो भी आरोप लगाए हैं सभी निराधार हैं, और पुलिस को अभी तक कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। वकील ने कहा कि तुनिशा की मां के सभी आरोप बिना आधार के हैं और पुलिस की जांच का हमें इंतजार करना चाहिए।

वकील ने आगे कहा- मुझे भरोसा है कि शीजान दोषी नहीं साबित होगा। तुनिशा की मां ने शीजान पर लव जिहाद के साथ ड्रग्स लेने का आरोप भी लगाया है। तुनिशा की मां ने कहा कि उनकी बेटी को उसकी मर्जी के खिलाफ कई चीजें करने को कही गईं, उसमें से इस्लाम कबूल करना भी एक था।

शो होगा बंद?

जहां एक तरफ शो की लीड एक्ट्रेस की डेथ हो चुकी है और लीड एक्टर को पुलिस कस्टडी में लिया गया है ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि शो का क्या होगा? फिलहाल तो शो में वो एपिसोड दिखाए जा रहे हैं जो शीजान और तुनिशा ने शूट किए थे लेकिन आगे की शूटिंग ठप पड़ी है ऐसे में मेकर्स के पास दो ही चारा है या तो लीड कास्ट चेंज की जाए या शो बंद कर दिया जाए।

खबरों के मुताबिक इसे चैप्टर वन कहकर बंद कर दिया जाएगा वहीं सीजन 2 में शीजान की जगह अभिषेक निगम लीड रोल में नजर आ सकते हैं।