Tunisha Sharma suicide case: 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से सभी सदमें में हैं। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अली बाबा शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उनके पूर्व प्रेमी और को-एक्टर शीजान खान को 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया था। तुनिशा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में प्रेश कॉन्फ्रेंस में तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान को लेकर कई दावे किए हैं। उनके आरोपों के बीच शीजान की बहन फलक नाज का बयान सामने आया है।
28 दिसंबर को उनकी रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ाई गई। कहा जा रहा है कि शीजान खुलकर कुछ नहीं बता रहे थे तो उनकी रिमांड एक और दिन के लिए बढ़ाई गई। तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान उनकी बेटी से इस्लाम कबूल करवाना चाहता था। उनका किसी अन्य लड़की से अफेयर था जिसके कारण तुनिशा परेशान थी। उन्होंने ये भी कहा कि जब तुनिशा ने फांसी लगाई,शीजान ने ही उन्हें फंदे से उतारा था और 15 मिनट तक एंबुलेंस नहीं बुलाई गई। हो सकता है कि ये मर्डर हो।
शीजान की बहन ने दिया जवाब
शीजान खान की बहन एक्ट्रेस फलक नाज ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उनका परिवार जल्द ही तुनिशा की मां के आरोपों का जवाब देगा। फलक ने कहा,”मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनिशा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दूंगी। फिलहाल हमारे लिए हमारा भाई जरूरी है जो पुलिस हिरासत में है।”
30 दिसंबर को वालिव पुलिस ने बताया कि तुनिशा की मौत से कुछ देर पहले ही अली बाबा एक्टर शीजान खान और उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। पुलिस का कहना है कि उस दिन के सेट के सीसीटीवी फुटेज ले लिए गए हैं, फिलहाल दोनों की बहस का कारण साफ नहीं हो पाया है।
शीजान के वकील ने आरोपों को किया खारिज
शीजान खान के वकील का भी पक्ष सामने आया है, उन्होंने तुनिशा की मां के आरोपों को गलत बताया है। वकील का कहना है कि पुलिस को अब तक कोई सबूत नहीं मिल पाए हैं, उन्हें पुलिस की जांच का आरोप हैं।