टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) 24 दिसंबर को अपने शूटिंग सेट पर मृत पाई गई थीं। तुनिशा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, एक्ट्रेस ने यह कदम अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर उठाया था, जिसके बाद अभिनेत्री की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। फिलहाल शीजान न्यायिक हिरासत में है।

7 जनवरी को शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई 9 जनवरी तक के लिए टाल दी। इसी बीच तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने शीजान पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी की मौत की वजह सुसाइड या हत्या दोनों हो सकती है।

तुनिशा सांस ले रही थी- वनिता शर्मा

हाल ही में एएनआई से बातचीत करते हुए तुनिशा शर्मा की मां ने कहा है कि ‘ये सुसाइड और मर्डर कुछ भी हो सकता है। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे पास के अस्पताल में न ले जाकर दूर के अस्पताल में लेकर गया। सेट से पांच मिनट की दूरी पर अस्पताल थे। वो सांस ले रही थी और ऐसे में वह बच सकती थी।’ बता दें कि अभिनेत्री को शीजान ही अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन तब तक तुनिशा की मौत हो गई थी।

वनिता ने सुनाया तुनिशा का वॉइस मैसेज

वहीं तुनिशा की मां ने बताया कि उनका और तुनिशा का रिश्ता बहुत अच्छा था,एक्ट्रेस उनके बिना नहीं रहती थी। उनके बिना वो सोती भी नहीं थी। इस दौरान आगे वनिता शर्मा ने तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया।

इस वॉइस मैसेज में तुनिशा कहती हैं कि ‘आपको मैं बता नहीं सकती, मैं आपको कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं मम्मा। मम्मा आई लव यू। मम्मा आप जो कभी कभी कर देते हो न मेरे लिए…मैं बहुत प्यार करती हूं। शु्क्रिया मेरी जान। मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी फिर आपके साथ सोऊंगी।’