दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में कई महीनों तक जेल में रहने के बाद शीजान खान को जमानत मिल गई है। अब वह कलर्स के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें विदेश यात्रा करनी पड़ेगी और इसके लिए कोर्ट ने उन्हें परमिशन दे दी है। लेकिन इससे तुनिषा शर्मा के परिवार को आपत्ति है।

उनका कहना है कि किसी आरोपी को टीवी शो कैसे मिल सकता है। तुनिषा की मां ने इसके लिए कलर्स को लीगल नोटिस भेजा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि चैनल अपने इस फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है।

शीजान को बताया अपराधी

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो तुनिषा की मां ने चैनल को लीगल नोटिस भेजते हुए कहा है कि उनकी बेटी की मौत के मामले में आरोपी शीजान को हाल ही में जमानत मिली है। ऐसे में चैनल उन्हें इतने बड़े शो में कैसे ले सकता है। उनका कहना है कि किस आधार पर उन्हें शो में लिया गया है? तुनिषा की मां ने ये भी कहा है कि चैनल अपराधी को शो में लेकर टीआरपी बढ़ाना चाहता है। इस बात की पुष्टि तुनिषा के अंकल पवन शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने Colors, Endemol और Banijay को लीगल नोटिस भेजा है।

तुनीषा शर्मा की मौत का लगा था आरोप

आपको बता दें कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में एक साथ में काम कर रहे थे। इस बीच दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। तुनिशा ने जब आत्महत्या की उससे कुछ दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। एक्ट्रेस ने शो के सेट पर बने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गंभीर आरोप लगाए थे।

शीजान खान को आरोपों के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला। करीब 70 दिन तक पुलिस की हिरासत में रहने के बाद उन्हें 5 मार्च, 2023 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।