Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के बाद से ही उनके को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान हिरासत में हैं। तुनिशा की मां के आरोपों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में शीजान की बहन फलक नाज (Sheezan Khan’s Sister) और मां कहकशा फैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिशा की मां वनिता शर्मा के आरोपों को गलत बताते हुए उनके खिलाफ कई बातें की थी।
शीजान के परिवार ने बताया था कि तुनिशा का उनके साथ प्यार का रिश्ता था। अब कहकशा फैसी ने तुनिशा की 3 महीने पुरानी चैट शेयर की है।
शीजान की मां पर भरोसा करती थीं तुनिशा
चैट 12 अक्टूबर की है। जिसमें तुनिशा ने शीजान की मां (Sheezan khan’s Mother) को मैसेज में लिखा है, ‘जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या आपी हमेशा खड़े रहोगे। बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से। फिक्र न करें सब ठीक होगा। मैं यही हूं आपके पास।’ जवाब में शीजान की मां ने लिखा था,”तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन।” तुनिशा और शीजान की मां की ये चैट इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

तुनिशा का ऑडिया किया शेयर
बता दें कि इससे पहले शीजान की मां ने तुनिशा के एक ऑडियो क्लिप शेयर किया था। जिसमें वह उन्हें रो-रोकर अपने दिल का हाल सुना रही थीं। ऑडिया में तुनिशा कह रही थीं- “आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है। इसलिए मेरे जहन में जो होगा आपको बताऊंगी… लेकिन पता नहीं… मुझे खुद नहीं पता मेरे साथ क्या हो रहा है?”
तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने न केवल शीजान बल्कि उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वनिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि शीजान की फैमिली का उनपर बुरा असर पड़ रहा था। उनकी बहन तुनिशा को दरगाह पर ले जाया करती थीं। तुनिशा शीजान की बहन को आपी और मां को अम्मा कहने लगी थीं। इतना ही नहीं तुनिशा के कथित मामा ने कहा था कि वह हिजाब पहनने लगी थी। उन्होंने इस मामले में लव जिहाद एंगल से जांच करने की मांग की थी।
जिसके बाद शीजान के परिवार ने अपना पक्ष रखा और सच्चाई मीडिया के जरिए दुनिया को बताई। उन्होंने कहा कि तुनिशा उनके लिए उनके परिवार का हिस्सा थी। वह उनके साथ खुश रहती थी। वहीं हिजाब वाली बात को उन्होंने गलत बताया। उनका कहना था कि हिजाब पहने जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वह ‘अली बाबा’ के सेट की है। इतना ही नहीं उन्होंने तुनिशा और उनकी मां के रिश्ते को लेकर दावे किए हैं कि दोनों के बीद खटास थी। उनकी मां जबरदस्ती उनसे काम करवाती थीं।
क्या है मामला?
बता दें कि तुनिशा शर्मा (Tunisha sharma suicide) ने 24 दिसंबर को पालघर जिले से सटे वसई में स्थित ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उन्हें शीजान खान समेत टीम के कुछ लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तभी से शीजान खान हिरासत में हैं, उनकी जमानत पर 7 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।