Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की संदिग्ध सुसाइड से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को वसई कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शीजान को आज कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें कि तुनिशा (Tunisha Sharma) की मां ने शीजान पर अभिनेत्री की मौत का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को घटना वाले दिन ही हिरासत में ले लिया था। तब से पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है।

तुनिशा की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने 31 दिसंबर को अपनी को-स्टार तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने के बाद उनके को-स्टार शीजान खान की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब तक इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं। पिछले दिन तुनिशा की मां ने शीजान पर आरोप लगाया था कि वह उनको धर्म बदलने के लिए दबाव डालता था। इसके अलावा शीजान पर तुनिशा के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है।

वहीं तुनिशा की मां वनीता शर्मा और मामा पवन शर्मा ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि ‘तुनिशा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था। शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ भी मारा था और शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। इस मामले में शीजान की मम्मी और बहन का भी मिली हुई है।

शीजान नहीं बता रहा जीमेल का पासवर्ड

वहीं तुनिशा के मामा ने बताया है कि ‘शीजान अपने जीमेल आईडी के लिए पासवर्ड याद नहीं कर पा रहा है। हम चाहते हैं कि जांच हर एंगल से की जाए। हो सकता है जीमेल पर बहुत सारी जानकारी हो और अगर वह डेटिंग ऐप्स पर था, तो वे जीमेल से जुड़े हुए होते हैं, इसीलिए वह अपना पासवर्ड पुलिस को बता नहीं रहा है। सच्चाई को बाहर आने से कोई नहीं रोक सकता। ‘

बता दें, महाराष्ट्र पुलिस अभी तक तुनिशा केस में तकरीबन दो दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी हैं, जिनमें दिवंगत अभिनेत्री के दोस्त, परिवार वाले और मां शामिल हैं। गौरतलब है कि 24 दिसंबर को तुनिशा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।