Tunisha Sharma Suicide Case Updates: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की खबर से लोग सन्न रह गए। इस मामले में एक्ट्रेस के को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शीजान से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ? शीजान खान ने पुलिस को बताया है कि वो श्रद्धा-आफताब के केस के बाद परेशान हो गए थे। एक्टर ने कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें तुनिशा से शादी नहीं करनी चाहिए। शीजान ने तुनिशा को धर्म और उम्र का हवाला देकर ब्रेकअप कर लिया था। इस ब्रेकअप से तुनिशा बहुत टूट गई थीं।

शीजान ने पुलिस से क्या कहा?

तुनिशा की मां की शिकायत के बाद गिरफ्तार हुए शीजान को अभी 4 दिन की पुलिस कस्टडी में रहना होगा। शीजान ने इस दौरान ये भी बताया कि तुनिशा ने पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी लेकिन तब उन्हें बचा लिया गया था।

शीजान ने पुलिस से पूछताछ में एक्सेप्ट किया कि उनका और तुनिशा का लव अफेयर था। शीजान जहां 28 साल के थे वहीं तुनिशा महज 20 साल की थीं। दोनों अलग-अलग धर्म के थे, ऐसे में शीजान ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था।

मौत से एक दिन पहले तुनिशा ने मां से कही थी ये बात

खबरों के मुताबिक तुनिशा ने मौत से एक दिन पहले अपनी मां से कहा था कि उन्हें शीजान चाहिए। जिसके बाद उनकी मां वनिता शर्मा ने शीजान से बात भी की थी।

सुसाइड से पहले तुनिशा ने शीजान के साथ किया था लंच

बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले तुनिशा और शीजान ने साथ में 3 बजे लंच किया था, अब पुलिस जांच कर रही है कि 3 से 3.30 बजे के बीच ऐसा क्या हुआ था कि तुनिशा ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।

कब होगा अंतिम संस्कार?

तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर 2022, मंगलवार को होगा। पोस्टमार्टम हो चुका है जिसमें बताया गया है कि उनकी मौत सफोकेशन की वजह से हुई है जो फांसी लगाने से ही हुई है।