Tunisha Sharma Death Case:तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं। उनके को-एक्टर और पूर्व प्रेमी शीजान खान(Sheezan Khan) उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस कस्टडी में हैं। जहां उनसे पूछताछ जारी है। तुनिशा के मामा ने अब एक्ट्रेस को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि बीते कुछ समय से तुनिशा के स्वभाव में बदलाव आ गया था।
हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा
बता दें कि तुनिशा एकलौती बेटी थीं, जब तुनिशा काफी छोटी थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था। मां ने अकेले ही तुनिशा को बड़ा किया। एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के वक्त उनके मामा ने मुखाग्नि दी। अब तुनिशा के मामा ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं। इसके साथ ही उनके कई बदलाव आ गए थे। उन्होंने पुलिस से कहा कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जाए।
तुनिशा ने 24 दिसंबर को ‘अलीबाबा:दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जैसे ही वहां मौजूद टीम और उनके को-एक्टर्स को इसका पता चला उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तुनिशा को एक शख्स गाड़ी से गोद में उठाकर अस्पताल ले जा रहा है। शीजान भी उनके साथ हैं।
रो-रोकर शीजान कह रहे थे ‘बचा लो बस’
इस मामले में शीजान के प्रति पुलिस का रवैया काफी सख्त नजर आ रहा है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शीजान और तुनिशा की 200 से 300 पन्नों की चैट भी निकाली है। जिसमें दोनों के ब्रेकअप का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इसी बीच वसई अस्पताल के डॉक्टर का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि जब तुनिशा को अस्पताल लाया गया, उनके हाथ पैर ठंडे पड़ चुके थे। लेकिन शीजान रोते हुए बार-बार कह रहे थे ‘कुछ भी कर के इसे बचा लो’।
पुलिस के सामने रोए शीजान
वहीं एक तरफ पुलिस का कहना है कि शीजान बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने ब्रेकअप का सही कारण नहीं बताया। लेकिन जब एक महिला पुलिस अधिकारी ने उनसे बात की तो वह फूट-फूटकर रोने लगे। बता दें कि शीजान की बहन शफक नाज और फलक नाज भी एक्ट्रेस हैं और तुनिशा के काफी करीब थीं। तुनिशा के अंतिम संस्कार के वक्त शीजान की बहन एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनका रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि तुनिशा, शीजान के परिवार के काफी करीब थीं।