बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। जिन लोगों ने एक्ट्रेस की फिल्म देखी है वो उनके काम की काफी तारीफें कर रहे हैं। लेकिन इसी शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म जस्टिस लीग भी रिलीज हो रही है। जिसे कि जैक स्नाइडर ने डायरेक्ट किया है और यह डीसी कॉमिक्स पर आधारित है। इसमें गल गैडट और बेन एफ्लेक जैसे सितारे हैं। इसी वजह से लग रहा है कि पहले हफ्ते से ही जस्टिस लीग विद्या की सुलु पर भारी पड़ सकती है।
इससे पहले भी हॉलीवुड फिल्में हिंदी फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित करती रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के अनुसार पहले दिन जस्टिस लीग और तुम्हारी सुलु 3 से 3.5 करोड़ के बीच का कलेक्शन करेंगी। हालांकि वीकेंड पर हॉलीवुड की फिल्म को देखने ज्यादा लोग जाएंगे। जहां विद्या की फिल्म पहले वीकेंड पर 9-11 करोड़ रुपए पर सिमट जाएगी वहीं जस्टिस लीग 12.5 से 13 करोड़ रुपए कमा लेगी। राठी के अनुसार अक्सर 2 पहले वीकेंड पर 7-9 करोड़ रुपए कमा सकती है।
जहां रिलीज से पहले सभी विद्या बालन की फिल्म के लिए अच्छी बातें कह रहे हैं वहीं राठी ने बताया कि कैसे यह फिल्म एक्ट्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा- हर फिल्म किसी भी एक्टर के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि अगर आप एक स्टार के तौर पर अपने स्टारडम को बरकरार रखना चाहते हैं या एक्टर के तौर पर अपने स्टेटस को तो आपको निरंतर उस तरह की फिल्में देनी होंगी जो आपके फैंस और दर्शक चाहते हैं। अतीत में विद्या कहानी 2, डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
अक्षय ने कहा- हर स्टार और एक्टर के पास हिट और फ्लॉप फिल्मों की सीरिज है और विद्या इसका अपवाद नहीं हैं। बेहतरीन फिल्मों में उन्होंने जिस तरह का अभिनय किया है वो काबिले तारीफ है। तुम्हारी सुलु एक विषय पर आधारित है और विद्या इसका हिस्सा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह हिट साबित होगी।

