विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ इस शुक्रवार यानी 17 नवंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विद्या बालन के साथ मानव कॉल उनके ऑपोजिट में लीड एक्टर हैं। इस साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई विद्या बालन की दूसरी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो रही है। सुलु की घरेलू जिंदगी में ख्वाहिशें बहुत सारी हैं। सुलु की लाइफ फुल ऑफ जॉय है जिसमें उसके पति के अलावा 10 साल का बेटा भी है।

एक साधारण महिला की ये कहानी जिसमें वह अपने परिवार और अपने पैशन के बीच कैसे संघर्ष करती है, ये थीम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बात अगर फिल्म के कलेक्शन की करें तो फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें जताई गई थीं कि ‘तुम्हारी सुलु’ अपने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार, ‘ मैं उम्मीद कर रहा हूं कि फिल्म की 2 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अपना खाता खोलेगी।’ इसी के साथ ही फिल्म ने अपने पहले दिन में 2.87 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं माना तो ये भी जा रहा था कि हफ्ते के अंत तक फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपए कमा लेगी। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा था कि इस हफ्ते विद्या बालन की फिल्म के सामने रिलीज हुई दूसरी फिल्म ‘अक्सर 2’ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। बता दें ‘तुम्हारी सुलु’ से पहले इसी साल विद्या फिल्म ‘बेगम जान’ में नजर आई थीं।

https://www.jansatta.com/entertainment/