Best Movies On Prime Video: सिनेमाघरों में आज यानी 1 नवंबर को दो बड़ी फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने दस्तक दे दी है। दोनों ही मूवी का बॉक्स ऑफिस पर महाक्लेश देखने को मिलने वाला है। दिवाली का वीकेंड चल रहा है, ऐसे में कुछ लोग थिएटर्स में मूवी देखने जाने वाले हैं, तो वहीं कुछ लोग घर पर बैठकर ही फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाले हैं।
ऐसे में अगर आप भी घर पर बैठकर बेहतरीन फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। इन मूवीज में आपको एक्शन, ड्रामा, हॉरर समेत कई जॉनर देखने को मिलने वाले हैं।
तुम्बाड़ (Tumbbad)
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में आ गई है। इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने में तो अभी समय है, लेकिन अगर आप भी डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ओटीटी पर ‘तुम्बाड़’ देख सकते हैं। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 6 साल बाद इसे फिर 2024 में रिलीज किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ‘तुम्बाड़’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है।
आंखों देखी (Aankhon Dekhi)
साल 2013 में रिलीज हुई रजत कपूर और संजय मिश्रा स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘आंखों देखी’ को उस समय लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में आपको न सिर्फ कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलता है, बल्कि ये फिल्म आपको एक सीख भी देकर जाती है। इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ट्रैप्ड (Trapped)
साल 2016 में रिलीज हुई राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘ट्रैप्ड’ एक्शन-थ्रिलर मूवी है। एक्टर के अभिनय को फिल्म में लोगों ने काफी पसंद किया था और इसी मूवी में उनके गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था। ये मूवी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
न्यूटन (Newton)
साल 2017 में आई फिल्म ‘न्यूटन’ में भी राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
/
ए डेथ इन द गूंज (A Death In The Gunj)
‘ए डेथ इन द गूंज’ ये मूवी 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्रांत, कल्कि और रणवीर शौरी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म थ्रिलर ड्रामा है, जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
वहीं, अगर आप नई फिल्में और सीरीज देखना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि बार नवंबर में कौन-कौन सी धमाकेदार मूवीज और शो आने वाले हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
