तकरीबन 15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘तुम बिन’ आज भी दर्शकों के दिलों से जुड़ी हुई है। उस वक्त प्रियांशु चैटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक, राकेश वशिष्ट और अमृता प्रकाश को कास्ट करके बनाई गई यह फिल्म अनुभव सिन्हा ने निर्देशित की थी। और अब एक बार फिर लोगों को धड़काने के लिए अनुभव इस फिल्म का सीक्वल Tum Bin 2 लेकर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिकल टीजर और टाइटल ट्रैक वाला टीजर रिलीज कर दिया गया है। उस वक्त फिल्म का ट्रैक ‘कोई फरियाद’ गजल गायक जगजीत सिंह ने गाया था जो कि सुपरहिट हुआ था। फिल्म का नया टीजर भी एक डायलॉग के बाद उसी गजल के म्यूजिक से शुरू होता है। इसे पुरानी फिल्म के साथ जोड़ने के लिए टीजर में जगजीत सिंह की गाई कुछ लाइनें भी डाली गई हैं जो कि रेखा भारद्वाज की गाई लाइनों के बाद आती हैं। गौरतलब है कि जगजीत सिंह की 10 अक्टूबर 2011 को दुनिया से रुख्सत हो गए थे।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद कुछ ही देर बाद यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। क्योंकि फिल्म फिर एक रोमेंटिक स्टोरी है तो इसे शाहरुख खान से दूर रखना मुश्किल था। हालांकि शाहरुख खुद इस फिल्म में नहीं हैं लेकिन शाहरुख इसके लिंक को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने लिखा – प्यार के इस दर्द के लिए शुभकामनाएं मेरे दोस्त अनुभव सिन्हा। तुम बिन 2। खूबसूरत गाना। खूबसूरत लोग। निर्देशक अनुभव ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा – तुम बिन का 2 का ट्रेलर रिलीज करने के लिए शुक्रिया। लव यू तुम बिन 2. उन्होंने लिखा – मजेदार बात है कि दिलों के राजा ने दिलों की कहानी को रिलीज किया है। एक बार फिर शुक्रिया शाहरुख।

[jwplayer GsuY9qKE]

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने न सिर्फ फिल्म का फर्स्ट लुक और गाना बल्कि दूसरा गाना भी ट्वीट किया। दूसरा गाना असल में फिल्म का टाइटल ट्रैक है।

यह फिल्म एक बार फिर एक भारतीय रोमेंटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसके निर्माता हैं भूषण कुमार। फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनी है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2016 में शुरू की गई थी जिसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2016 में की गई। और यदि सूत्रों की मानें तो अनुभव एक बार फिर एकोन को भारत लाने के लिए बेताब हैं। एकोन वही सिंगर हैं जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘रावन’ के लिए ‘छम्मक छल्लो’ सॉन्ग गाया था। यदि वह इस फिल्म के लिए भारत आते हैं तो वह आतिफ असलम के साथ फिल्म का पुराना गाना ‘तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे..’ को रीमेक कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग ग्लास्गो और स्कॉटलैंड में हुई है। इसकी रिलीजिंग 18 नवंबर को होगी।