Reem Sheikh: ‘तुझसे है राब्ता’ टीवी शो की एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Sheikh)ने अपने करियर की शुरुआत तब कर ली थीं जब वह 6 साल की थीं। अब वह एक टीनएजर हैं। इंडस्ट्री में आए उन्हें काफी वक्त भी हो गया है, ऐसे हाल में भी एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है। एक्ट्रेस ने कई बार अपनी लाइफ में टीवी इंडस्ट्री के बीच रहते हुए काफी कुछ झेला है। रीम की लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था। लाइफ के लो फेस में उन्हें कई बार ये बताया गया कि वह ‘चब्बी’ हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में उन्हें बॉडी इमेज इशू से जूझना पड़ा। ऐसे में उन्हें आसानी से काम नहीं मिल रहा था।

एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैंने तब अपने करियर की शुरुआत की थी जब मैं जानती ही नहीं थी कि एक्टिंग आखिर होती क्या है। मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं या नहीं। मैं काफी इंट्रोवर्ट हूं और सोशल तो बिलकुल भी नहीं हूं। मुझे घर में रहना और हाउस पार्टीज करना बहुत पसंद है। मैं भीड़ भाड़ से परे रहती हूं और कम लोगों को साथ रखना पसंद करती हूं। मेरे पिता को लगता था कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं।’

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 2 साल के गैप के बाद फिर से ऑडिशन देना शुरू किया। एक्ट्रेस ने बताया- ‘इन दो सालों में मैंने 12 कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए थे। इस बीच मेरे कई मॉक टेस्ट भी हुए औऱ तो और प्रोमो भी आए। लेकिन वह सब धरा रह गया। रास्ते बंद होने लगे। मैं रिप्लेस होने लगी, कई बार एज को लेकर तो कभी मेरे ‘चब्बी’ होने को लेकर।’

एक्ट्रेस ने आगे बताया-‘मेरे साथ बॉडी इमेज इशू होने लगा। मुझे भी अहसास हो गया कि यह मेरे काम पर असर डाल रहा है। मुझे इस बीच मेरे कास्टिंग डायरेक्टर्स से भी फीडबैक मिलते थे, वह कहते थे- देखो तुम इस स्क्रीन के लिए फिट नहीं बैठ रही हो। तुम्हें अपने कर्व्स पर ध्यान देना चाहिए। 2 साल से मैंने रोटी नहीं खाई थी। रविवार का दिन ही ऐसा होता था जब मैं मील चीट कर बर्गर पिज्जा खा सकती थी।’

उन्होंने आगे कहा- ‘मैं बॉडी शेमिंग के बारे में जानती हूं, लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता। जो भी लोग सोचते हैं कि मैं परफेक्ट शेप में नहीं हूं तो कोई नहीं मेरे लिए तो ये ठीक है। आपको इसके बारे में चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है।’