शनाया कपूर और आदर्श गौरव की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है। इस साल दोनों की एक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल करते हुए मूवी का दमदार टीजर जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि टीजर देखने के बाद फिल्म की कहानी से जुड़ा क्या बड़ा हिंट मिला है?
आमतौर पर किसी भी फिल्म के टीजर को देखने के बाद उसकी कहानी का अंदाजा लग जाता है। ऐसा ही कुछ शनाया कपूर और आदर्श गौरव की फिल्म के साथ हुआ है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। साथ ही फिल्म एक ऐसी कहानी पेश करती है, जो हर किसी को दीवाना बना सकती है। टीजर में शानदार विजुअल्स और बढ़ते तनाव का मिश्रण देखने को मिला है, जो दो डिजिटल क्रिएटर के कोलैबोरेशन से शुरू होने के बाद जिंदगी के एक बड़े संघर्ष में बदल जाती है।
तू या मैं फिल्म के बारे में बता दें कि यह दो अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स की कहानी है, जो एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आते हैं। हंसी-मजाक और जिज्ञासा से भरपूर रोमांचक सफर लेता है, जब उनके बीच में एक खूंखार मगरमच्छ आ जाता है। टीजर में देखने को मिला कि कैसे इन्फ्लुएंसर की मस्ती देखते ही देखते रोंगटे खड़े कर देने वाले संघर्ष में बदल जाती है। मूवी के टीजर ने सोशल मीडिया पर सिनेमा लवर्स के बीच हलचल तेज कर दी है। टीजर के बाद दर्शक यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि दोनों की जोड़ी इस मुश्किल का सामना कैसे करती है।
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ चेहरे के साथ शाहिद कपूर ने रिवील किया ‘ओ रोमियो’ का पोस्टर, कल आएगा ट्रेलर
रिलीज डेट की बात करें, तो ‘तू या मैं’ फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ से होगी। खास बात है कि यह इस साल का सबसे बड़ा क्लैश होगा। फिलहाल देखना होगा कि दोनों फिल्म में से किस को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
