कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 18 दिसंबर को मेकर्स ने इसे रिलीज कर दिया है, लेकिन फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं। 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिला है। हालांकि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत सकती है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है, लेकिन कहानी पुरानी कई फिल्मों की याद दिला सकती है।
फिल्म की कहानी रेहान (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ट्रिप के दौरान मिलते हैं और उनके बीच प्यार हो जाता है। लेकिन क्या उनका प्यार शादी तक पहुंच पाएगा? ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों की अलग-अलग सोच और लाइफस्टाइल उनके रिश्ते को कैसे प्रभावित करते हैं। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक विशाल शेखर ने दिया है, जो काफी अच्छा लग रहा है।
क्या है कमी?
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सबसे पहली भावना यही आती है कि इसमें कुछ भी नया या अलग देखने को नहीं मिलता। ट्रेलर पूरी तरह से पुराने बॉलीवुड रोमांटिक फॉर्मूले पर चलता दिखता है, जिसे हम पहले कई बार देख चुके हैं। ट्रेलर में प्यार, नोक-झोंक, ब्रेकअप और फिर दोबारा मिलन जैसे वही घिसे-पिटे सीन दिखाई देते हैं। कहानी की झलक भी काफी प्रेडिक्टेबल लगती है, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होता कि आगे फिल्म किस दिशा में जाने वाली है। डायलॉग भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ते और कई जगह पहले सुने हुए लगते हैं।
यह भी पढ़ें: फेक बोलने वालों को तान्या मित्तल का करारा जवाब, किचन की लिफ्ट से लेकर फैक्ट्री और आलीशान घर तक, दिए सारे सबूत
एक्टिंग की बात करें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का काम अच्छा है। लेकिन ट्रेलर में ऐसा कोई सीन नहीं है जो कुछ अलग लगा हो। म्यूजिक जरूर कानों को अच्छा लग सकता है, लेकिन सिर्फ गानों के दम पर फिल्म को अलग कहना मुश्किल है। कुल मिलाकर, ट्रेलर में नयापन और एक्साइटमेंट की कमी साफ दिखती है। अगर फिल्म में ट्रेलर से अलग कोई सरप्राइज नहीं हुआ, तो यह एक साधारण सी रोमांटिक फिल्म बनकर रह सकती है। अब देखना होगा कि रिलीज के बाद फिल्म कुछ नया पेश कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘चेहरे में क्या अश्लील है?’, बुर्के को चॉइस बताने वालों को जावेद अख्तर ने लताड़ा- ये ब्रेनवॉश है
फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, और किशोर अरोड़ा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के तहत प्रोड्यूस किया है।
