भूमाता ब्रिगेड की लीडर तृप्ति देसाई को मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस के 10वें सीजन में आने के लिए न्यौता मिला है। यदि तृप्ति इस शो में पार्टिसिपेट करती हैं तो यह शो में एक नई जान डाल सकता है। तृप्ति एक एक्टिविस्ट हैं और अहमदनगर में शनि शिंगणापुर और नाशिक में त्रयंबकेश्‍वर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने को लेकर चर्चा में रही हैं। इतना ही नहीं इसके बाद तृप्ति ने ‘हाजी अली सब के लिए’ अभियान से जुड़ कर पीर हाजी अली शाह बुखारी के मकबरे में जाने और चादर चढ़ाने की मांग की थी। इस मांग के बारे में हाजी अली दरगाह ट्रस्‍ट का कहना था कि महिलाओं को मकबरे में घुसने देना इस्‍लाम विरोधी है। Bigg Boss 10 का प्रोमो शनिवार 27 अगस्त को रिलीज हो गया है।

haji ali dargah, trupti desai, haji ali, activist trupti desai, trupti desai haji ali, haji ali, women entry haji ali
कड़ी सुरक्षा के बीच हाजी अली दरगाह पहुंची तृप्ति देसाई। (Photo:ANI)

तृप्ति आम तौर शांत ही नजर आती हैं लेकिन अपने काम को लेकर वह थोड़ा गरम मिजाज की महिला हैं। उन्होंने मुंबई की SNDT महिला यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की। जिसके बाद उन्होंने सन 2010 में भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की स्थापना की। वह भूमाता ब्रिगेड की मौजूदा अध्यक्ष हैं। बता दें कि तृप्ति अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से भी जुड़ी थीं। 19 दिंसबर को तृप्ति देसाई ने खुद शनि मंदिर में जाने की कोशिश लेकिन उन्हें धार्मिक विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद 26 जनवरी 2016 को उन्होंने करीब 500 महिलाओं के साथ शनि मंदिर की परंपरा को तोड़ने का आंदोलन शुरू किया। 8 अप्रैल 2016 को शनि मंदिर ट्रस्ट ने तृप्ति देसाई को पूजा के लिए आमंत्रित किया।

Shiv Sena, Trupti Desai, Haji Arafat Shaikh, Haji ali, shiv sena news, haji ali news, shiv sena leader haji arafat sheikh, chappal threats to Trupti Desai, women in haji ali dargah
भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्‍यक्ष तृप्ति देसाई।

https://twitter.com/rajcheerfull/status/769389368612040704?ref_src=twsrc%5Etfw

READ ALSO: Big Boss 10 के मेहमानों की लिस्ट में 8 सेलिब्रिटीज के साथ होंगे 8 कॉमन मैन