कहते हैं ना कर्म करते रहो फल अपने आप मिलेगा। भरोसा केवल कर्म पर होना चाहिए। फिर किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता हैं। कुछ ऐसी ही कहानी झारखंड के एक ट्रक ड्राइवर की है। एक ट्रक ड्राइवर महीने में 25-30 हजार कमाता है। उसमें भी ना तो खाने का पता होता है और ना ही छुट्टी का। यहां तक कि परिवार से कब मिलना होगा ये तक नहीं पता होता है। इतना कुछ त्यागने के बाद 25-30 हजार महीने में ट्रक ड्राइवर कमा पाता है। लेकिन, जिसे कर्म पर भरोसा हो तो उसके आगे किस्मत को भी उसका साथ देना पड़ता है। कहानी है ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की, जो आज के समय में एक फेमस यूट्यूबर बन गए हैं और इससे अब लाखों रुपए महीने में कमाते हैं।
ट्रक ड्राइवर से फेमस यूट्यूबर बने राजेश रवानी ने खुद बताया कि वो कैसे यूट्यूबर बन गए। उन्होंने बताया था कि ट्रक चलाने के दौरान वो जहां भी सुंदर जगह दिखती थी तो घरवालों को दिखाने के लिए वो उसकी वीडियो बना लेते थे। ऐसे में एक बार उनके दोनों बेटों ने बिना बताए वो वीडियो यू्ट्यूब पर शेयर कर दिया था। इस पर अच्छा रिस्पांस मिला। उन्हें तब भी नहीं पता चला था। उन्हें हैरानी तब हुई जब घरवालों ने उनसे और वीडियोज मांगने शुरू कर दिए थे। लेकिन, उनके लिए ये सब अकेले संभव नहीं था। तब उनका बेटा उनके साथ जाने आने लगा और वीडियो बनाने लगा। यहीं से यूट्यूब के सफर की शुरुआत हुई।
1.86 मिलियन हैं सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर भी करते हैं राज
यूट्यूब पर फेमस ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी सड़कों पर घूमते हुए खाना बनाते हुए वीडियोज को यूट्यूब पर शेयर करते हैं। इस पर लाखों व्यूज आते हैं। हर किसी को ये जानकर हैरानी होगी कि उनके इस चैनल पर करीब 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि राजेश इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं। यहां पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। राजेश झारखंड के रहने वाले हैं और यूट्यूब की कमाई के पैसों से वो अपना नया घर भी बनवा रहे हैं। ऐसे में अब हाल ही में यूट्यूबर ने अपनी कमाई का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो यूट्यूब की कमाई से अपना पहला घर बना रहे हैं।
लाखों में है महीने की इनकम
इसके साथ ही राजेश रवानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी कमाई का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो एक ट्रक ड्राइवर हर महीने ट्रक चलाकर 25-30 हजार कमाता है। अब वो यूट्यूब से लाखों कमाते हैं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब की कमाई घटती और बढ़ती रहती है। अभी तक यूट्यूब से उनकी सबसे अधिक एक महीने की कमाई 10 लाख रही है। वैसे वो बताते हैं कि आमतौर पर वो 4-5 लाख महीने का कमाते हैं।