Trp Report Week 29: जुलाई का आखिरी हफ्ता है और इस वीक की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। बीते कुछ हफ्तों में इसमें लगातार कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई टीवी शो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं और टॉप पर अपनी जगह बना रहे हैं। पिछले हफ्ते राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने असित मोदी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पछाड़ नंबर वन का खिताब हासिल किया था। अब इस वीक इसमें भी बदलाव देखने को मिला है। चलिए जानते हैं टीआरपी रिपोर्ट वीक 29 में किसने अपनी जगह बनाई है।

अनुपमा (Anupamaa)

पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ ने इस वीक पहले नंबर का खिताब अपने नाम किया है। राजन शाही के इस शो ने उनके ही दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को मात दी है। पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 2.1 थी, जो अब 2.3 पहुंच गई। ऐसा लग रहा है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर हो रही चर्चाओं के साथ इस शो को भी बढ़ावा मिला। यहां तक कि दोनों शोज की काफी तुलना भी हुई।

‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’, अंकुश राजा और प्रियंका सिंह का राखी स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग, लाखों लोगों ने देखा VIDEO

ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH)

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बीते हफ्ते नंबर-1 पर था, लेकिन इस बार इसकी रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है और इसी के साथ यह दूसरे नंबर पर खिसक गया है। इस हफ्ते शो की रेटिंग 2.1 रही। बता दें कि शो में फिलहाल मायरा, अरमान, अभीरा और गीतांजलि का ट्रैक देखने को मिल रहा है, जो उन्हें काफी पसंद आ रहा है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)

असित मोदी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले हफ्ते भी तीसरे नंबर पर था और इस वीक भी यह इसी पायदान पर है। हाल ही में इसे 17 साल पूरे हुए हैं। बता दें कि इस बार ‘तारक मेहता…’ शो की रेटिंग 1.9 रही।

लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Cafe 2)

पिछले हफ्ते फेमस कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ का फिनाले हुआ, जिसका फायदा भी इस शो को टीआरपी में मिला। शो का खिताब एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने अपने नाम किया। बता दें कि पिछले हफ्ते यह तो टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर था और इस बार यह 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है।

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ इस वीक एक पायदान नीचे खिसक गया है। इसकी रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। पहले यह 2.0 थी और अब वह घटकर 1.9 हो गई है।

‘प्रेमानंद महाराज के खिलाफ…’ दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने शेयर किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, जानें क्या है मामला